IND vs BAN 1st Test: रविचंद्रन अश्विन ने भारत के लिए दमदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में शतक जड़ दिया. अश्विन ने कमाल की पारी खेली है. उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ 180 रनों से ज्यादा की साझेदारी भी पूरी कर ली है. टीम इंडिया की शुरुआत खराब हुई थी. लेकिन इसके बाद जडेजा और अश्विन ने पारी को संभाल लिया और टीम इंडिया का स्कोर पहली पारी में 300 रनों के पार पहुंचा दिया. अश्विन के टेस्ट करियर का यह छठा शतक है.


बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. इस दौरान भारत के लिए अश्विन नंबर आठ पर बैटिंग करने आए. वहीं जडेजा नंबर सात पर बैटिंग करने पहुंचे थे. अश्विन ने मजबूती के साथ बैटिंग करते हुए टेस्ट करियर का छठा शतक जड़ दिया. अहम बात यह है कि यह मैच देखने उनके पिता भी चेपॉक स्टेडियम पहुंचे हैं. अश्विन ने 108 गेंदों का सामना करते हुए शतक पूरा किया. उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के लगाए. यह अश्विन के करियर का छठा टेस्ट शतक है.


अश्विन के डेनियल विटोरी की बराबरी -


अश्विन ने विटोरी की बराबरी कर ली है. वे टेस्ट में नंबर 8 पर बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. अश्विन और विटोरी ने नंबर आठ पर बैटिंग करते हुए 4-4 शतक लगाए हैं. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने तीन शतक लगाए हैं.


जडेजा-अश्विन की मजबूत साझेदारी -


टीम इंडिया ने खबर लिखने तक 78 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 334 रन बनाए. इस दौरान जडेजा 109 गेंदों में 83 रन बनाकर खेल रहे थे. उन्होंने अश्विन के साथ 190 रनों की साझेदारी पूरी की. जडेजा और अश्विन की इस साझेदारी से कई रिकॉर्ड टूट गए.


खराब शुरुआत के बाद टीम इंडिया का कमबैक -


भारत की शुरुआत खराब हुई थी. कप्तान रोहित शर्मा 6 रन बनाकर आउट हुए. शुभमन गिल जीरो पर आउट हुए. जबकि विराट कोहली महज 6 रन बनाकर चलते बने. ऋषभ पंत ने 52 गेंदों में 39 रन बनाए. वहीं केएल राहुल 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे. यशस्वी जयसवाल ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने 118 गेंदों का सामना करते हुए 56 रन बनाए. यशस्वी ने 9 चौके लगाए.


यह भी पढ़ें : Ashwin Half Century: भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच देखने पहुंचे अश्विन के पापा, अर्धशतक देख सीना हुआ चौड़ा