Ashwin Jadeja Partnership: रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने चेन्नई टेस्ट में कमाल कर दिया. इन दोनों ने पहले दिन 195 रनों की साझेदारी निभाई. अश्विन-जडेजा की जोड़ी ने कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए. भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान के साथ 339 रन बनाए. भारत की शुरुआत खराब हुई थी. रोहित शर्मा और विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए थे. लेकिन बाद में जडेजा और अश्विन ने पारी को संभाल लिया.


टीम इंडिया ने खराब शुरुआत के बाद दमदार कमबैक किया. अश्विन नंबर आठ पर बैटिंग करने आए. उन्होंने पहले दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद 102 रन बनाए. जबकि जडेजा नंबर सात पर बैटिंग करने आए. उन्होंने नाबाद 86 रन बनाए. इससे पहले यशस्वी जयसवाल ने अर्धशतक लगाया था.


रोहित-कोहली का अश्विन-जडेजा ने लिया बदला -


अश्विन और जडेजा ने बांग्लादेश से बदला ले लिया. उन्होंने दमदार बैटिंग करते हुए 195 रनों की साझेदारी निभाई और पहले दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद भी रहे. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 6 रन बनाकर आउट हो गए थे. जबकि विराट कोहली 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे. बांग्लादेश ने शुभमन गिल को जीरो पर आउट कर दिया था. ये सभी विकेट हसन महमूद ने लिए. लेकिन इसके बाद अश्विन-जडेजा ने धुलाई शुरू कर दी.


कपिल देव-किरमानी की लिस्ट में जुड़े अश्विन-जडेजा -


भारत के लिए घरेलू मैदान पर टेस्ट में नंबर सात या इससे नीचे बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड कपिल देव और सैयद किरमानी के नाम दर्ज है. इन दोनों ने 14 मैचों में 617 रनों की साझेदारी निभाई है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अश्विन-जडेजा की जोड़ी आ गई है. इन दोनों ने 14 मैचों में 500 रनों की साझेदारी पूरी कर ली है. महेंद्र धोनी और वीवीएस लक्ष्मण की जोड़ी तीसरे नंबर पर है. इन दोनों ने 3 मैचों में 486 रनों की साझेदारी निभाई है.


34 पर 3 और 144 पर 6 विकेट, फिर जडेजा-अश्विन ने किया कमाल -


टीम इंडिया ने 34 रनों के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे. जबकि 144 रनों के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद अश्विन और जडेजा ने मामला संभाल लिया. जडेजा और अश्विन ने बांग्लादेशी गेंदबाजों को खूब परेशान किया. टीम इंडिया ने पहले दिन की शुरुआत में पहला विकेट 14 रनों के स्कोर पर गंवाया. इसके बाद खेल खत्म होने तक 339 रन बना लिए.


 










यह भी पढ़ें: Ashwin Century: अश्विन ने चेन्नई में टेस्ट शतक जड़कर किया कारनामा, बांग्लादेश को याद दिलाई नानी