IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के साथ बड़ा ही हैरतअंगेज़ वाक़या पेश आया. उन्हें ऐसा जीवनदान मिला, जिसकी उन्होंने उम्मीद भी नहीं की थी. बोल्ड हो जाने के बाद भी अय्यर आउट करार नहीं दिए गए. अय्यर के साथ हुए इस कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, बांग्लादेशी तेज़ गेंदबाज़ इबादत हुसैन की गेंद जाकर स्टंप्स पर लगी. गेंद ऑफ स्टंप से लगकर गुज़री. गेंद लगने के बाद बेल्स स्टंप्स से उठी, लेकिन ज़मीन में नहीं गिरी.
बोल्ड होने के बाद भी नहीं मिला आउट
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से स्टंप्स के उपर रखी गिल्ली में पहले तो लाइट जली और फिर हल्की सी उपर उठी और वापस स्टंप में ही रुक गई. पहले तो इबादत हुसैन विकेट मिलने की शुशी मनाने लगे, लेकिन बाद में उन्होंने देखा कि गिल्ली तो नीचे गिरी ही नहीं. लाइट वाली जिंग बेल साधारण बेल्स के मुकाबले ज़्यादा भारी होती है. यही वजह रही कि गिल्ली पूरी तरह से नीचे नहीं गिर पाई. बेल्स ने गिरने के चलते अय्यर को आउट करार नहीं दिया गया.
अय्यर ने भी रहे गए हैरान
श्रेयस अय्यर भी इस कारनामें को देख हैरान रहे गए. पहले तो अय्यर को अहसास हुआ कि वो बोल्ड हो गए और उनकी पारी समाप्त हो गई. लेकिन कुछ देर बाद उन्हें अहसास हुआ कि गिल्ली को ज़मीन पर गिरी ही नहीं और उनकी पारी अभी भी सलमात है. क्रिकेट के नियम के मुताबिक, जब तक बेल्स नीचे नहीं गिर जाती है, तब तक बल्लेबाज़ को आउट नहीं दिया जाता है. जिस वक़्त यह कारनामा हुआ अय्यर 158 गेंदें खेलकर 77 रनों पर खेल रहे थे और इबात हुसैन अपना 15वां ओवर फेंक रहे थे.
ये भी पढ़ें...
IND vs BAN 1st Test: चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर के नाम रहा पहला दिन, जानें आज की सभी अहम चीजें