IND vs BAN 1st Test, Team India Playing 11: भारत और बांग्लादेश के बीच 14 दिसंबर, बुधवार से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. वनडे सीरीज गंवाने वाली टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में ODI का बदला लेना चाहेगी. हालांकि, पहले टेस्ट में टीम इंडिया अपने नियमित कप्तान रोहित शर्मा के बिना उतरेगी. हिटमैन की गैर-मौजूदगी में केएल राहुल टीम का नेतृत्व करेंगे. 


केएल राहुल और शुभमन गिल करेंगे ओपनिंग


बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में केएल राहुल और शुभमन गिल पारी की शुरुआत कर सकते हैं. ऐसे में अभिमन्यू ईश्ववरन को बेंच पर ही बैठना होगा. इसके बाद तीन नंबर पर चेतेश्वर पुजारा और चार नंबर पर विराट कोहली का खेलना तय है. 


मध्य क्रम में पांच नंबर पर श्रेयस अय्यर, छह नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का खेलना भी तय है. वहीं निचले क्रम में ऑफ स्पिनर अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ऑलराउंडर की भूमिका में रहेंगे. 


तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगी टीम इंडिया


बांग्लादेश की पिचों पर स्पिनर्स के साथ साथ तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है. इसको ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया पहले टेस्ट में तीन तेज गेंदबाजों को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है. ऐसे में शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव तेज गेंदबाजी विभाग को संभालते दिख सकते हैं. हालांकि, इसका मतलब है कि 12 साल बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले जयदेव उनादकट को बेंच पर ही बैठना होगा.    


बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया- केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव.  


टेस्ट सीरीज का शेड्यूल


भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट 14 से 18 दिसंबर के बीच चटगांव में खेला जाएगा. वहीं दूसरा और अंतिम टेस्ट 22 से 26 दिसंबर के बीच ढाका मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें कि इन्हीं स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज के मैच खेले गए थे, जिसमें भारत को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. 


टेस्ट सीरीज के मैचों की टाइमिंग


भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार सुबह 9:30 बजे से होगी. वहीं मुकाबले का टॉस सुबह 9 बजे होगा. बता दें कि भारत और बांग्लादेश के समय में 30 मिनट का फर्क (अंतर) है.