Umesh Yadav 100Mtr Six: भारत और बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया ने 404 रन बनाए हैं. भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा ने 90, श्रेयस अय्यर ने 86 रन और रविचंद्रन अश्विन ने 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. हालांकि इस मैच में भारत के लिए बल्लेबाजी करने आए उमेद यादव की एक छक्के की चर्चा काफी ज्यादा हो रही है. दरअसल, 10वें नंबर पर बैटिंग करने आए उमेश ने 100 मीटर लंबा छक्का मारा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
उमेश ने लगाया 100 मीटर लंबा छक्का
चटोग्राम टेस्ट में भारत के लिए 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए उमेश यादव ने आते के साथ ही बल्ले से धमाका किया. उन्होंने बांग्लादेश के स्पिनर मेंहदी हसन मिराज की गेंद पर 100 मीटर लंबा छक्का जड़ दिया. उमेश के इस सिक्स को देखकर सभी फैंस काफी चौंक गए. अब सोशल मीडिया उमेश के इस सिक्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस उमेश के इस सिक्स पर एक से बढ़कर एक रिएक्शन दे रहे हैं.
बॉलिंग में भी उमेश ने किया कमाल
बैटिंग के बाद उमेश यादव ने बॉलिंग में भी कमाल का प्रदर्शन अबतक इस मैच में किया है. टी ब्रेक तक उमेश ने बांग्लादेश के बल्लेबाज यासिर अली (4) को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया है. उमेश अबतक इस टेस्ट मैच में काफी कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं. सभी को पूरी उम्मीद है कि उमेश इस मैच में गेंद से कमाल का प्रदर्शन करेंगे.
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने चटग्राम में हो रहे पहले टेस्ट मैच के पहली पारी में 404 रनों का विशाल स्कोर बनाया है. भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा ने 90, श्रेयस अय्यर ने 86 रन और रविचंद्रन अश्विन ने 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. टी ब्रेक तक भारत ने बांग्लादेश के दो बल्लेबाजों को भी पवेलियन की राह दिखा दी है.
यह भी पढ़ें: