Why Shakib Al Hasan Holding Black Band Between His Teeth: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से शुरू हो चुका है. जिसमें बांग्लादेश पूरी तरह से स्ट्रगल करता हुआ नजर आ रहा है. इस दौरान बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन ने बल्लेबाजी करते हुए कुछ अनोखा किया, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. शाकिब बल्लेबाजी करते हुए मुंह पर तावीज जैसी काली पट्टी दबाए नजर आए, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई. क्रिकेट प्रेमी और विशेषज्ञ दोनों ही इस अनोखी तकनीक के पीछे की वजह जानने को उत्सुक हैं.
आकाश चोपड़ा ने बताई इस तकनीक के पीछे की असली वजह
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने इस तकनीक के पीछे की असली वजह बताई है. आकाश चोपड़ा ने कहा कि शाकिब बल्लेबाजी में अपने संतुलन और सिर की पोजीशन को सही करने के लिए इस पट्टी का इस्तेमाल कर रहे हैं. चोपड़ा के मुताबिक शाकिब अक्सर अपने स्टांस में रहते हुए अपना सिर मिड-ऑन की तरफ झुका लेते हैं, जिसकी वजह से उनका अगला पैर भी उसी दिशा में घूमता है. इससे उनके शॉट खेलने की क्षमता प्रभावित होती है.
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि शाकिब ने अपने सिर और आगे के पैर को सीधा रखने के लिए इस काली पट्टी का इस्तेमाल किया है. जब शाकिब अपना सिर अंदर की ओर झुकाते हैं तो यह पट्टी खिंच जाती है, जिससे उन्हें एहसास होता है कि उनका सिर सही जगह पर नहीं है. यह पट्टी उनके सिर को दाएं कंधे के करीब रखने में मदद करती है, जिससे उनका फुटवर्क भी बेहतर होता है और वह सीधे शॉट खेल पाते हैं.
राहुल द्रविड़ से प्रेरित है शाकिब की यह तकनीक
आकाश चोपड़ा ने बताया कि शाकिब ने यह तकनीक भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ से प्रेरित होकर अपनाई है. द्रविड़ ने भी अपनी बल्लेबाजी के दौरान अपने सिर को बाएं कंधे के पास रखने की आदत बनाई थी, ताकि उनका अगला पैर सीधा रहे और उनका फुटवर्क मजबूत रहे. शाकिब ने इसी सिद्धांत का पालन किया है और किसी तावीज की नहीं बल्कि इस काली पट्टी की मदद ली है.
यह भी पढ़ें:
खलील अहमद ने MS Dhoni के साथ रिश्ते को लेकर खोला बड़ा राज, बोले- माही भाई मेरे दोस्त नहीं...