भारत के खिलाफ बांग्लादेश का तगड़ा है रिकॉर्ड, चैंपियंस ट्रॉफी मैच से पहले सामने आए टेंशन देने वाले आंकड़े
IND vs BAN: 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में गुरुवार को भारत और बांग्लादेश के बीच भिड़ंत होगी. इस मुकाबले से पहले एक हैरान करने वाला आंकड़ा सामने आया है, जो टीम इंडिया को भी टेंशन में डाल देगा.

India vs Bangladesh, Champions Trophy 2025: 2025 चैंपियंस ट्ऱॉफी में टीम इंडिया गुरुवार, 20 फरवरी को अपने अभियान का आगाज करेगी. भारतीय टीम का पहला मुकाबला बांग्लादेश से है. ऐसे में फैंस यह मानकर चल रहे हैं कि भारत के सामने एक हल्की टीम है, लेकिन इस मुकाबले से पहले एक ऐसा आंकड़ा सामने आया है, जो टीम इंडिया को भी टेंशन दे रहा होगा. इस आंकड़े को देखते हुए भारतीय टीम बांग्लादेश को बिल्कुल भी हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी.
दरअसल, भारत और बांग्लादेश के बीच पिछले पांच वनडे मैचों के रिजल्ट देखें तो यह हैरान करने वाले हैं. पिछले पांच वनडे मैचों में बांग्लादेश ने भारत को तीन बार हराया है. मतलब पिछले पांच वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया सिर्फ दो मैच ही जीत सकी है. ऐसे में रोहित एंड कंपनी को बांग्ला टाइगर्स को बिल्कुल भी हल्के में लेने की गलत नहीं करनी होगी.
एशिया कप में बांग्लादेश से हार गया था भारत
2023 एशिया कप के सुपर-4 के मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को हरा दिया था. इस मैच में टीम इंडिया को 6 रनों की करीबी हार झेलनी पड़ी थी. इससे पहले वनडे सीरीज के मैच में बांग्लादेश ने टीम इंडिया को हराया था. तब भी भारत को पांच रन की करीबी हार झेलनी पड़ी थी. इन दोनों हार को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि बांग्लादेश कभी भी उलटफेर कर सकती है.
इन दोनों मैच से पहले एक वनडे मैच में बांग्लादेश ने भारत को एक विकेट से हराया था. इस बार भी भारत को करीबी हार झेलनी पड़ी थी. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में भारत को बांग्लादेश से सतर्क रहना होगा. इन आंकड़ों से साफ पता चलता है कि पिछले पांच वनडे मैचों में बांग्लादेश के आंकड़े टेंशन देने वाले हैं. ऐसे में भारत को सावधान रहने की जरूरत है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
