पांचवें दिन के पहले सेशन में बांग्लादेश ढेर, भारत को मिला सिर्फ 95 रनों का लक्ष्य; अश्विन-जडेजा ने किया कमाल
IND vs BAN: कानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 146 रनों पर ऑलआउट कर दिया. अब टीम इंडिया के सामने 95 रनों का टारगेट है.
IND vs BAN 2nd Kanpur Test: भारतीय टीम ने कानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को दूसरी पारी में 146 रनों पर ऑलआउट कर दिया. टीम पांचवें दिन के पहले ही सेशन में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को समेट दिया. बांग्लादेश को दूसरी पारी में जल्दी ऑलआउट करने में रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जेडजा और जसप्रीत बुमराह ने अहम योगदान दिया. अब भारत को जीत के लिए 95 रनों का लक्ष्य मिला है.
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में जडेजा, अश्विन और बुमराह ने 3-3 विकेट झटके. पांचवें दिन की शुरुआत बांग्लादेश ने 26/2 रनों के स्कोर के साथ की थी. टीम ने तीसरा विकेट जल्दी ही गंवा दिया था. फिर चौथे विकेट के लिए शादमान इस्लाम और नजमुल हुसैन शांतो ने 55 (84) रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूती प्रदान की और लगने लगा कि बांग्लादेश बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगा देगी, लेकिन शादमान और शांतो की साझेदारी खत्म होते ही पूरी टीम बिखर गई.
हालांकि अंत में मुश्फिकुर रहीम और खलीद अहम कुछ देर क्रीज पर खड़े रहे. दोनों ने 10वें विकेट के लिए 16 (38) रनों की साझेदारी की. टीम इंडिया के पास लक्ष्य हासिल करने के लिए 2 सेशन का वक्त बाकी है.
बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी में शादमान इस्लाम ने 10 चौकों की मदद से 50 रनों का सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाया. इस दौरान भारत के लिए जडेजा, अश्विन और बुमराह के अलावा आकाश दीप ने विकेट चटकाया. आकाश को 1 सफलता मिली.
टीम इंडिया ने पहली पारी में मचाया था धमाल
टीम इंडिया ने पहली पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 34.4 ओवर में 285/9 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. टीम के लिए यशस्वी जायसवाल ने 51 गेंदों में 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाया. इसके अलावा केएल राहुल ने 43 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 68 रन स्कोर किए थे. टीम इंडिया ने पहली पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाज के साथ 52 रन की लीड हासिल की थी.
ये भी पढ़ें...
जो इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया नहीं कर सके वो भारत ने कर दिखाया, 21वीं सदी में ऐसा करने वाला बना पहला देश