IND vs BAN 2nd Test, Day 1: कानपुर टेस्ट में बारिश बनी विलेन, तय समय से पहले समाप्त हुआ पहले दिन का खेल

IND vs BAN 2nd Kanpur Test: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट कानपुर में खेला जा रहा है. इस मैच से जुड़े सभी लाइव अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं.

मोहम्मद अलफैज Last Updated: 27 Sep 2024 03:16 PM
IND vs BAN 2nd Test, Day 1: पहले दिन का खेल खत्म

कानपुर में भारी बारिश के चलते पहले दिन का खेल समाप्त घोषित कर दिया गया है. स्टम्प्स के समय बांग्लादेश ने 35 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए हैं.

IND vs BAN 2nd Test Live, Day 1: बारिश की वजह से रुका खेल

पहले खराब रोशनी के कारण मुकाबला रुका था, लेकिन अब बारिश ने भी दखल दे दिया है. खेल रुकने तक बांग्लादेश ने 35 ओवर में 107/3 रन बना लिए हैं.

IND vs BAN 2nd Test Live, Day 1: खराब रौशनी की वजह से रूका खेल

खराब रौशनी की वजह से दूसरे सेशन का खेल रोक दिया गया है. इस वक्त बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट पर 107 रन है. इस वक्त मोमिनल हक और मुश्फिकुर रहीम क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 27 रनों की साझेदारी हुई है.

IND vs BAN 2nd Test Live, Day 1: मोमिनल हक और मुश्फिकुर रहीम पर निगाहें

बांग्लादेश का स्कोर 34 ओवर के बाद 3 विकेट पर 102 रन है. इस वक्त मोमिनल हक और मुश्फिकुर रहीम क्रीज पर हैं. मोमिनल हक 36 रन बनाकर क्रीज पर हैं. वहीं, मुश्फिकुर रहीम ने 5 रन बनाए हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 22 रनों की साझेदारी हुई है.

IND vs BAN 2nd Test Live, Day 1: रवि अश्विन ने नजमुल हसन शांतो को किया आउट

भारतीय टीम को तीसरी कामयाब मिल गई है. रवि अश्विन ने बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो को आउट किया. नजमुल हसन शांतो ने 57 गेंदों पर 31 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके जड़े. अब बांंग्लादेश का स्कोर 3 विकेट पर 80 रन है.

IND vs BAN 2nd Test Live, Day 1: लंच के बाद दूसरे सेशन का खेल हुआ शुरू

कानपुर टेस्ट में लंच के बाद का खेल शुरू हो गया है. हालांकि, बारिश और आउटफील्ड गीला होने के कारण 15 मिनट देरी से खेल शुरू हुआ. इस वक्त बांग्लादेश के दोनों नाबाद बल्लेबाज मोमिनल हक और कप्तान नजमुल हसन शांतो क्रीज पर हैं.

IND vs BAN 2nd Test Live, Day 1: बारिश के बाद जल्द शुरू होगा खेल

क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है. कानपुर टेस्ट के पहले दिन के दूसरे सेशन का खेल 1.25 बजे शुरू होगा. इस तरह महज 15 मिनट देर बाद दूसरा सेशन शुरू होगा.

IND vs BAN 2nd Test Live, Day 1: आउटफील्ड गीले होने के कारण खेल शुरू होने में देरी

कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू नहीं हो सका है. बारिश के बाद आउटफील्ड गीले होने के कारण खेल रूका हुआ है. हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि जल्द आउटफील्ड खेलने लायक हो जाएगा.

IND vs BAN 2nd Test Live, Day 1: पहला सेशन समाप्त, बारिश की भी हुई शुरुआत 

कानपुर टेस्ट के पहले दिन का पहला सेशन समाप्त हो गया है. पहले सेशन में बांग्लादेश ने 26 ओवर खेले, जिसमें 2 विकेट के नुकसान पर 74 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. इस दौरान कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने 48 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 28 और मोमिनुल हक ने 48 गेंदों में 3 चौके लगाकर 17 रन स्कोर कर लिए हैं. लंच का ब्रेक होने के वक्त बारिश भी आई. मैदान पर कवर्स आ गए हैं.

IND vs BAN 2nd Test Live, Day 1: 21 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 

बांग्लादेश ने 21 ओवर पूरे हो जाने के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 61 रन स्कोर कर लिए हैं. इस दौरान कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने 30 गेंदों में 22 और मोमिनुल हक ने 36 गेंदों में 10 रन पर पहुंच गए हैं.

IND vs BAN 2nd Test Live, Day 1: 15 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 42/2

कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश ने 15 ओवर पूरे होने जाने के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 42 रन बना लिए हैं. इस दौरान कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने 9 गेंदों में 12 और मोमिनुल हक ने 21 गेंदों में 1 रन के स्कोर पर पहुंच गए हैं.

IND vs BAN 2nd Test Live, Day 1: आकाश दीप ने भारत को दिलाई दूसरी सफलता

आकाश दीप ने कानपुर टेस्ट में भारत को दूसरी सफलता दिलाई. पहले उन्होंने जाकिर हसन को आउट किया और अब शादमान इस्लाम को पवेलियन भेज दिया. पारी के 13वें ओवर की पहली गेंद पर आकाश ने कमाल किया. शादमान इस्लाम ने 36 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 24 रन स्कोर किए. अब कप्तान नजमुल हुसैन शांतो बैटिंग के लिए क्रीज पर आए हैं.

IND vs BAN 2nd Test Live, Day 1: आकाश दीप ने भारत को दिलाई पहली सफलता

कानपुर टेस्ट में पहले बल्लेबाजी कर रही बांग्लादेश को पहला झटका जाकिर हसन के रूप में लगा, जिन्हें भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने चलता किया. भारत को यह पहली सफलता 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर मिली. जाकिर ने 24 गेंदों का सामना किया, लेकिन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे. अब मोमिनुल हक बैटिंग के लिए आए हैं.

IND vs BAN 2nd Test Live, Day 1: आकाश दीप ने भारत को दिलाई पहली सफलता

कानपुर टेस्ट में पहले बल्लेबाजी कर रही बांग्लादेश को पहला झटका जाकिर हसन के रूप में लगा, जिन्हें भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने चलता किया. भारत को यह पहली सफलता 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर मिली. जाकिर ने 24 गेंदों का सामना किया, लेकिन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे. अब मोमिनुल हक बैटिंग के लिए आए हैं.

5 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 12/0

कानपुर टेस्ट में पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी बांग्लादेश ने 5 ओवर में 12 रन स्कोर कर लिए हैं. इस दौरान शादमान इस्लाम ने 08 रन बना लिए हैं, जबकि दूसरे छोर पर मौजूद जाकिर हसन ने 18 गेंदें खेलने के बाद खाता नहीं खोला.

IND vs BAN 2nd Test Live, Day 1: कानपुर टेस्ट की हुई शुरुआत

भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट की शुरुआत हो गई है. गीले आउटफील्ड के कारण मुकाबला एक घंटे की देरी से शुरू हुआ है.

IND vs BAN 2nd Test Live, Day 1: बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन

शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद.

IND vs BAN 2nd Test Live, Day 1: भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

IND vs BAN 2nd Test Live, Day 1: भारत ने टॉस जीतकर किया बॉलिंग का फैसला

भारतीय टीम ने कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कंडीशन को देखते हुए यह फैसला लिया. गीले आउट फील्ड के चलते टॉस में 1 घंटे की देरी देखने को मिली. 

IND vs BAN 2nd Test Live, Day 1: 10 बजे होगा टॉस, 10:30 पर शुरू होगा मैच

भारत-बांग्लादेश के कानपुर टेस्ट में टॉस 10 बजे होगा, जबकि मुकाबले की शुरुआत 10:30 बजे से होगी. गीले आउटफील्ड के चलते मुकाबले के लिए टॉस में देरी हुई.

IND vs BAN 2nd Test Live, Day 1: टॉस में हुई देरी

भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के टॉस में गीले आउटफील्ड के चलते देरी होगी. वैसे टॉस तय समय यानी 9:00 बजे होना था, लेकिन गीले मैदान के कारण ऐसा नहीं हो सका.

बैकग्राउंड

भारत और बांग्लादेश की टीमें दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी मुकाबले के लिए आज यानी 27 सितंबर, शुक्रवार को आमने-सामने होंगी. चेन्नई में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में टीम इंडिया जीत हासिल कर चुकी है. अब कानपुर में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में जीत अपने नाम कर टीम इंडिया मेहमान बांग्लादेश को क्लीन स्वीर करना चाहेगी.


सीरीज का दूसरा टेस्ट कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले इस मैदान पर आखिरी टेस्ट नवंबर 2021 में खेला गया था. अब टीम इंडिया एक बार फिर कानपुर में लौट रही है. कानपुर में खेले जाने वाले टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन काफी बदली हुई नजर आ सकती है. चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय टीम तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरी थी. 


अब कानपुर में इसका उलट हो सकता है, यहां टीम इंडिया 3 स्पिनर्स और 2 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कानपुर में टेस्ट काली मिट्टी की पिच पर खेला जाएगा. काली मिट्टी की पिच पर स्पिनर्स ज्याद प्रभावी होते हैं. ऐसे में कानपुर में कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. 


चेन्नई टेस्ट में मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह के रूप में तीन तेज गेंदबाज नजर आए थे. वहीं रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के रूप में दो स्पिनर्स थे. 


कानपुर टेस्ट के लिए भारतीय टीम 


रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.


टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम 


नजमुल हसन शान्तो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद और जाकिर अली अनिक.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.