IND vs BAN 2nd ODI: रोमांचक मैच में हारी भारतीय टीम, आखिरी तीन ओवरों में अटक गई थी सांसे
IND vs BAN 2nd ODI: दूसरे मैच में एक बार फिर भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. यह एक रोमांचक मैच था. आइए जानते हैं मैच के आखिरी तीन ओवरों का रोमांच.
![IND vs BAN 2nd ODI: रोमांचक मैच में हारी भारतीय टीम, आखिरी तीन ओवरों में अटक गई थी सांसे IND vs BAN 2nd ODI India lost against Bangladesh read thriller of last three over IND vs BAN 2nd ODI: रोमांचक मैच में हारी भारतीय टीम, आखिरी तीन ओवरों में अटक गई थी सांसे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/07/f94f189ec186773b2a61a42edd221ef31670425341394582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs BAN 2nd ODI: बांग्लादेश दौरे पर मौजूद भारतीय टीम ने लगातार दूसरा मैच हारने के साथ ही वनडे सीरीज़ गंवा दी है. यह एक रोमांचक मैच रहा. इस मैच में आखिरी गेंद पर 6 रनों की दरकार थी और बांग्लादेश ने पांच रनों से मैच में विजय प्राप्त की. मैच के आखिरी तोन ओवर रोमांच से भरपूर थे. इसमें दो बार रोहित शर्मा का कैच छूटा और उनके बल्ले से कई शानदार छक्के देखने को मिले. आखिरी तक इस बात का फैसला नहीं हो पाया था कि यह मैच किधर जाएगा. आइए जानते हैं मैच के आखिरी 3 ओवरों का पूरा रोमांच.
48वें ओवर से पलटा मैच
भारत को आखिरी तीन ओवरों में 40 रनों की दरकार थी. इस वक़्त भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और मोहम्मद सिराज क्रीज़ पर मौजूद थे. पारी का 48वां ओवर लेकर आए मुस्तफिज़ुर रहमान ने पूरा खेल ही पलट दिया. उन्होंने बल्लेबाज़ी कर रहे मोहम्मद सिराज को मेडन ओवर खिला दिया. अब भारती टीम को 2 ओवरों में 40 रनों की दरकार थी.
49वें ओवर में आए 20 रन
पारी का 48वां ओवर लेकर महमुदुल्लाह पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जमकर बरसे. उन्होंने महमुदुल्लाह के ओवर में 20 रन लिए. इस दौरान उनके दो कैच भी छूटे. रोहित शर्मा ने 48वें ओवर के पहली गेंद पर छक्का लगाया, अगली गेंद वाइड हुई और इस टीम को कुल तीन रन मिले. इसके बाद रोहित शर्मा ने दूसरी गेंद पर बल्ला चलाया और गेंद हवा में गई और उनका कैच छूट गया, इस गेंद पर भागकर उन्होंने दो रन लिए गए.
तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने फिर छक्का जड़ा, चौथी गेंद पर कप्तान ने फिर भागकर दो रन लिए. पांचवीं गेंद पर रोहित शर्मा का कैच छूटा और उन्होंने भागकर एक रन लिया. ओवर की आखिरी गेंद पर महमुदुल्लाह ने मोहम्मद सिराज को बोल्ड कर दिया.
आखिरी ओवर में जीती बांग्लादेश
अब टीम को 6 गेंदों पर 20 रनों की दरकार थी. पारी का आखिरी ओवर लेकर आए मुस्तफिज़ुर रहमान ने पहली गेंद डॉट कराई, दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने उन्हें ऑफ साइड पर चौका जड़ा. इसके बाद अगली गेंद रोहित शर्मा ने चौके के लिए सीमा रेखा के पार भेजी, मुस्तफिज़ुर फिर चौथी गेंद डॉट कराने में कामयाब. अब दो गेंदों पर 12 रन चाहिए थे. रोहित शर्मा ने 5वीं गेंद पर छक्का जड़ा और आखिरी गेंद मुस्तफिज़ुर ने यॉर्कर लेंथ डाल मैच अपने नाम कर लिया. इस तरह से रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम को 5 रनों के हार मिली.
ये भी पढ़ें...
IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ जीता हुआ मैच हारी टीम इंडिया? सीरीज गंवाने के पीछे रहे ये बड़े कारण
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)