KL Rahul Catch Viral: भारत की हार के बावजूद छा गया केएल राहुल का कैच, देखें विकेटकीपिंग के दौरान कैसे बनाया शिकार
KL Rahul Catch Viral: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत ने केएल राहुल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी थी और उन्होंने इस काम को बखूबी निभाया है.
KL Rahul Catch Viral: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत ने केएल राहुल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी थी और उन्होंने इस काम को बखूबी निभाया है. राहुल ने विकेट के पीछे एक हाथ से ऐसा कैच लपका है जिसे देखकर हर कोई आश्चर्यचकित है. राहुल के इस शानदार कैच की बदौलत ही मेहंदी हसन मिराज और महमुदुल्लाह की शानदार साझेदारी का अंत हुआ था.
मिराज और महमुदुल्लाह के बीच 148 रनों की साझेदारी हो चुकी थी और यह जोड़ी भारत की चिंता को लगातार बढ़ा रही थी. उमरान मलिक ने फिर महमुदुल्लाह को चकमा देते हुए उनके बल्ले का बाहरी किनारा हासिल किया और राहुल ने विकेट के पीछे कोई गलती नहीं की. राहुल ने दाएं ओर हवा में उड़ते हुए एक हाथ से शानदार कैच लपका और महमुदुल्लाह की पारी का अंत किया.
बांग्लादेश ने जीता रोमांचक मुकाबला
बांग्लादेश ने 69 रनों पर छह विकेट गंवाने के बावजूद 271 रनों का स्कोर खड़ा किया था. मिराज ने नाबाद 100 रन बनाए तो वहीं महमुदुल्लाह ने भी 77 रनों का योगदान दिया. स्कोर का पीछा करते हुए भारत ने भी केवल 65 रनों तक चार विकेट गंवा दिए थे. चोट के कारण रोहित शर्मा नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे. रोहित ने 28 गेंदों में नाबाद 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन भारत पांच रन से मैच हार गया. लगातार दूसरा मैच गंवाने के साथ ही भारत ने सीरीज भी गंवा दी है. मिराज लगातार दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच बने हैं.
POV: Umran Malik's Pace & KL Rahul's Phenomenal Catch 🔥😍
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) December 7, 2022
It took a special effort in the field to bring an end to special innings of 77 in 96 balls from Mahmudullah🏏
How impressed are you with KL’s glovework in the series? 🙌#BANvIND #KLRahul #SonySportsNetwork pic.twitter.com/k1qOMR6jUD
यह भी पढ़ें: