Mohammed Siraj Sledging: दूसरे वनडे में सिराज का दिखा आक्रामक रूप, बांग्लादेशी बल्लेबाज को किया स्लेज, देखें वीडियो
Mohammed Siraj Sledging: बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे मैच में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज का आक्रामक रूप देखने को मिला. सिराज बांग्लादेशी बल्लेबाज़ नजमुल हुसैन शंटो को स्लेज करते दिखे.
Mohammed Siraj Sledging: बांग्लादेश दौरे पर मौजूद भारतीय टीम अपना दूसरा वनडे मैच खेल रही है. यह मैच भारतीय टीम के लिए काफी अहम है. इस मैच के दौरान एक ऐसा वाक़या सामने आया, जिसने सभी को हौरान कर दिया. भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) अब तक इस मैच में शानदार लय में दिख हैं. उनकी लय न सिर्फ गेंद से बल्कि आक्रामक रूप से भी दिखाई दे रही है. मैच के दौरान सिराज बांग्लादेशी बल्लेबाज़ नजमुल हुसैन शंटो स्लेज करते हुए दिखाई दिए. स्लेजिंग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
पहली गेंद पर पड़ा था चौका
पारी का आठवां ओवर फेंकने आए मोहम्मद सिराज को पहली गेंद पर बांग्लादेशी बल्लेबाज़ नजमुल हुसैन शंटो ने चौका जड़ दिया था. इसके बाद सिराज ने दो गेंदें डॉट कराई और चौथी गेंद पर बड़ी ही शानदार तरीके से नजमुल हुसैन शंटो को चकमा दिया. इस गेंद के बाद सिराज, नजमुल हुसैन शंटो के कुछ करीब गए और उनसे कुछ बात कही. हालांकि, अगली गेंद पर उन्होंने फिर से एक बाउंड्री जड़ दी.
Siraj vs shanto 💥💥 #INDvBAN 2nd ODI #siraj #RohitSharma #ViratKohli𓃵 indvsban pic.twitter.com/ldIYsRWQfb
— Nikesh Gohite🇮🇳 (@nikesh_gohite) December 7, 2022
अब तक दिखा आक्रामक रूप
सिराज ने अब तक इस मैच में 2 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. इसमें उन्होंने सलामी बल्लेबाज़ अनामुल हक और कप्तान लिट्टन दास को चलता किया. इससे पहले खेले गए मैच में भी उन्होंने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट लिए थे. गौरतलब है कि नजमुल हुसैन शंटो को उमरान मलिक ने अपना शिकार बनाया. उमरान ने उन्हें बोल्ड मारकर पवेलियन की राह भेजा.
दूसरे मैच में ऐसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, उमरन मलिक.
बांग्लादेश- नजमुल हुसैन शंटो, लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, इबादत हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान.
ये भी पढ़ें...
IND vs BAN 2nd ODI: फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए कप्तान रोहित शर्मा, स्कैन के लिए गए मैदान से बाहर