Shreyas Iyer IND vs BAN: भारतीय टीम अपना दूसरा वनडे मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेल रही है. इस मैच में टीम इंडिया मुश्किल में दिखाई दे रही है. टीम के स्टार बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने इस मैच में 102 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. अय्यर इस साल वनडे क्रिकेट में शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने इस साल वनडे की पिछली 11 पारियों 7 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. इसमें एक शतक भी शामिल है. 


ऐसी रही हैं पिछली 11 पारियां


अय्यर ने वनडे की पिछली 11 पारियों में 111 गेंदों में 80, 57 गेंदों में 54, 71 गेंदों में 63, 34 गेंदों में 44, 37 गेंदों में 50, 111 गेंदों में 113*, 23 गेंदों में 28*, 76 गेंदों में 80, 59 गेंदों में 49, 39 गेंदों में 24 और 102 गेंदों में 82 रन बनाए हैं. 


इस साल रहा करियर का सर्वश्रेष्ठ औसत


श्रेयस अय्यर ने इस साल अब तक 16 वनडे मैच में कुल 14 पारियां खेले हैं, जिसमें 60.08 की औसत से 721 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं. इस साल उनका औसत वनडे करियर में सबसे अच्छा रहा है. 


भारत के लिए खेले हैं तीनों फॉर्मेट


गौरलतब है कि अय्यर भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं. उन्होंने अब तक कुल 5 पांच टेस्ट मैच खेलते हुए 46.88 की औसत से 422 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने 37 वनडे मैचों में 48.40 की औसत से 1452 रन बनाए हैं. इसमें उनके बल्ले से 2 शतक और 13 अर्धशतक निकल चुके हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने अब तक कुल 49 मैच खेले हैं, जिसमें 30.67 की औसत से 1043 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने कुल 7 अर्धशतक जड़े हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


कीवी ऑलराउंडर Jimmy Neesham ने की शादी, जल्द ही इस लीग में खेलते आएंगे नजर