India vs Bangladesh 2nd ODI: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम मीरपुर ढाका में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में उमरान मलिक की गेंदों में गति, आक्रामकता और सटीकता देखने को मिली. उन्होंने अपनी गेंदों से शाकिब अल हसन को काफी परेशान किया. इसके बाद उमरान ने 151 किमी प्रति घंटा की स्पीड से नजमुल होसैन शांतो का विकेट उखाड़ दिया. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. उमरान इस मुकाबले में कुलदीप सेन की जगह खेल रहे हैं. उन्हें पहले वनडे की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था.


151 की स्पीड से नजमुल को किया बोल्ड


उमरान मलिक को बांग्लादेश के खिलाफ जैसे ही प्लेइंग इलेवन में मौका मिला तो उन्होंने अपनी छाप छोड़ी. मेजबान टीम के सीनियर बल्लेबाज शाकिल अल हसन को उमरान की गेंदें खेलने में काफी परेशानी हुई. उनकी एक बाउंसर शाकिब के पीठ पर लगी. उसे के बाद एक गेंद उनके हेल्मेट पर भी लगी. इस तरह उन्होंने अपना पहला ओवर मेडन फेंका. इसके बाद उन्होंने अपने अगले ओवर नजमुल होसैन शांतो को बोल्ड कर दिया. उमरान ने जिस गेंद पर नजमुल का विकेट उखाड़ा उसकी गति 153 किमी प्रति घंटा थी. 



करो या मरो वाला मुकाबला


बांग्लादेश के खिलाफ खेला जा रहा दूसरे वनडे भारत के लिए करो या मरो वाला मैच है. सीरीज में बने रहने के लिए टीम इंडिया के यह मैच हर हाल में जीतना है. अगर बांग्लादेश यह मैच जीतता है तो वह सीरीज भी जीत जाएगा. 4 दिसंबर को ढाका में ही खेले पहले मैच में मेजबानों ने भारत पर एक विकेट से सनसनीखेज जीत दर्ज की थी. इससे पहले 2015 की वनडे सीरीज में बांग्लादेश ने अपनी सरजमीं पर भारत को 2-1 से हराया था. तब एमएस धोनी टीम इंडिया के कप्तान थे. मौजूदा समय में बांग्लादेश तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है.


यह भी पढ़ें:


ICC Test Rankings: टेस्ट रैंकिंग में बड़ा उलटफेर, रूट को पछाड़कर नंबर वन बने लाबुशेन, स्मिथ को भी हुआ फायदा


Mohammed Siraj Sledging: दूसरे वनडे में सिराज का दिखा आक्रामक रूप, बांग्लादेशी बल्लेबाज को किया स्लेज, देखें वीडियो