(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs BAN: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बांग्लादेश की जीत, भारत को 7 विकेट से दी शिकस्त; इस उलटफेर से दुनिया थी हैरान
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश ने भारत को 7 विकेट से हराया था. भारतीय टीम ने पहले खेलने के बाद 148 रन बनाए थे, जवाब में बांग्लादेश ने तीन गेंद पहले मैच जीत लिया.
India vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने 86 रनों से बाजी मारी. हालांकि, चार साल पहले दोनों टीमों के बीच इसी मैदान पर एक टी20 मैच खेला गया था, जिसे बांग्लादेश ने सात विकेट से जीता था.
नवंबर, 2019 में भारत और बांग्लादेश के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए टी20 मैच में बांग्लादेश के उलटफेर से पूरी दुनिया हैरान रह गई थी. अभी जो मैच हुआ, उसमें तो एक युवा टीम इंडिया खेल रही थी. कई सारे सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया था, लेकिन 2019 में जब बांग्लादेश ने भारत को हराया था तो रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्सा थे.
भारत ने इस मैच में पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 148 रन बनाए थे. रोहित शर्मा पांच गेंद में सिर्फ 9 रन ही बना सके थे. शिखर धवन ने 42 गेंद में 41 रनों की पारी खेली थी. केएल राहुल ने 17 गेंद में 15 और ऋषभ पंत ने 26 गेंद में 27 रन बनाए थे. अंत में क्रुणाल पांड्या ने आठ गेंद में 15 और वाशिंगटन सुंदर ने पांच गेंद में 14 रन बनाए तो स्कोर 140 के पार गया.
149 रनों के लक्ष्य को बांग्लादेश ने सिर्फ तीन विकेट खोकर तीन गेंद शेष रहते हासिल कर लिया था. बांग्लादेश के लिए मोहम्मद नईम ने 26, सौम्या सरकार ने 39, मुशफिकुर रहीम ने नाबाद 60 और महमूदुल्लाह ने नाबाद 15 रन बनाए थे. टी20 इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ बांग्लादेश की यह पहली जीत थी. उस वक्त भी दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही थी, लेकिन पहला मैच हारने के बाद भी भारत ने सीरीज 2-1 से जीत ली थी. अब भारत ने दिल्ली में बांग्लादेश को बुरी तरह हराकर चार साल पहले की हार का बदला ले लिया है.