IND vs BAN 2nd T20 Hardik Pandya Catch Rishad Hossain: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका दूसरा मैच 9 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. भारत ने यह मैच जीतकर टी20 सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है. पहले मैच में जहां हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपने स्वैग शॉट से सबको अपना मुरीद बना लिया, वहीं दूसरे टी20 मैच में हार्दिक सनसनीखेज बाउंड्री कैच लपक कर सुर्खियां बटोर रहे हैं. हार्दिक के शानदार कैच की हर कोई तारीफ कर रहा है.
हार्दिक का कैच देख सन्न रह जाएंगे आप
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 मैच का एक खास पल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जब हार्दिक पांड्या ने एक शानदार कैच पकड़ा, जिसे देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए. बांग्लादेश की पारी के 14वें ओवर में जब रिशाद हुसैन ने वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ ऊंचा शॉट खेलने का प्रयास किया, तो गेंद से उनका सही संपर्क नहीं हो पाया.
गेंद दो फील्डरों के बीच में गिरने लगी, लेकिन हार्दिक ने डीप मिडविकेट से दौड़ लगाई और बाउंड्री लाइन पर पहुंचते ही छलांग लगाकर एक हाथ से शानदार कैच लपका. यह कैच दर्शकों के लिए यादगार लम्हा बन गया और पूरा मैदान तालियों से गूंज उठा.
डेब्यू इंटरनेशनल सीरीज में चल रहा नितीश रेड्डी का जादू
नितीश रेड्डी ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत की है. पहले मैच में वे 16 रन बनाकर नाबाद रहे. दूसरे मैच में नितीश गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी अपना शानदार खेल दिखाने में कामयाब रहे. नितीश कुमार रेड्डी ने दूसरे टी20 मैच में 217.65 की स्ट्राइक रेट से 34 गेंदों पर 74 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 7 छक्के शामिल रहे. इस मैच में नितीश ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 5.75 की इकॉनमी से 2 विकेट लिए.
यह भी पढ़ें:
IPL 'मेगा' और 'मिनी' ऑक्शन एक नहीं! जानिए दोनों में क्या हैं तीन बड़े अंतर?