भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे दूसरे टी20 में बांग्लादेश ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को 154 रनों का लक्ष्य दिया है. राजकोट के मैदान पर टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था लेकिन शुरू में ही ऐसा लगने लगा था कि ये फैसला गलत है. भारतीय गेंदबाज शुरू से ही महंगे साबित हुए और बांग्लादेश के ओपनिंग बल्लेबाज रन बनाते गए.

इस दौरान खलील अहमद और चहर ज्यादा कमाल नहीं कर पाए और बांग्लादेश के बल्लेबाजों के सामने बेअसर दिखे. खलील अहमद को काफी रन पड़े और उन्हें दो ओवर करने के बाद ही हटा दिया गया. लेकिन वो अंत में वापस आए और फिर भी महंगे साबित हुए उन्होंने 4 ओवर में 44 रन दिए. मोहम्मद नईम और लिटन दास ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 36 और 29 रनों की पारी खेली.


इस बीच भारतीय टीम की फील्डिंग बेहद खराब रही जहां टीम ने कई मौको पर रन दिए. टीम इंडिया के विकेटकीपर रिषभ पंत भी जल्दबाजी में गलती कर बैठे जहां उनके एक स्टम्पिंग को नॉटआउट दिया गया क्योंकि उन्होंने विकेट के आगे से गेंद पकड़ी थी.

इसके बाद बल्लेबाजी करने पिछले मैच के हीरो रहे मुशफिकुर रहीम आए लेकिन उन्हें चहल ने 4 रन पर ही पवेलियन भेज दिया. इसके बाद कप्तान मोहमुदूल्लाह आए और सेट बल्लेबाज सौम्य सरकार के साथ मिलकर उन्होंने पारी को आगे बढ़ाया. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 12 ओवर के भीतर ही टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया. लेकिन शॉट मारने के चक्कर में सरकार क्रीज के बाहर आए और पंत ने उन्हें चहल की गेंद पर स्टम्प आउट कर दिया.

इसके बाद टीम के कप्तान का साथ देने आफिफ हुसैन आए लेकिन वो भी 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. अंत तक मोहमुदूल्लाह ने भी लड़ने की कोशिश की लेकिन वो चाहर की गेंद पर कैच आउट हो गए उन्होंने 30 रनों की पारी खेली. अंत में बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने 6 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए.

यहां चहल ने 2 विकेट और सुंदर, चाहर और खलील को 1-1 विकेट मिले.