एक्सप्लोरर
Advertisement
IND vs BAN 2nd T20: रोहित शर्मा की रिकॉर्ड पारी और लगातार 3 छक्के ने भारत को बांग्लादेश पर दिलाई 8 विकेट से जीत
रोहित शर्मा की 85 रनों की पारी ने भारत को यहां दूसरे टी20 में बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया. रोहित शर्मा ने यहां लगातार 3 छक्के भी जड़े.
राजकोट में भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे दूसरे टी20 में रोहित शर्मा के रिकॉर्ड पारी के आगे बांग्लादेश का एक भी गेंदबाज नहीं चल पाया और टीम इंडिया ने ये मैच 8 विकेटे से जीत लिया. रोहित शर्मा शुरू से ही रंग में नजर आ रहे थे. उन्होंने जब अपना अर्धशतक पूरा किया तो उस दौरान 42 रन सिर्फ चौकों और छक्के से ही बनाए. रोहित और धवन की ओपनिंग जोड़ी ने पहले तो भारत को 10 ओवर के भीतर की 100 रनों के पार पहुंचा दिया तो वहीं अंत में टीम इंडिया को जीत भी मिल गई. रोहित शर्मा ने अपनी पारी के दौरान बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाज मोसद्देक हुसैन को लगातार तीन छक्के जड़े. इस दौरान टीम इंडिया का पहला विकेट 10वें ओवर में ही गिरा जब धवन 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने इस दौरान टी20 में 100 रनों की साझेदारी का भी रिकॉर्ड बनाया. दोनों बल्लेबाजों ने ये कारनामा चौथी बार किया. इससे पहले 3 साझेदारियों का ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के वॉटसन और वॉर्नर के नाम था. टीम इंडिया का स्कोर जब 125 रन तक पहुंच चुका था तब रोहित शर्मा भी 85 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. रोहित ने अपनी पारी में 6 चौके और 6 छक्के जड़े.
भारत ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. इस दौरान शुरू में ये फैसला थोड़ा गलत लग रहा था क्योंकि भारत की ओपनिंग गेंदबाजी कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही थी और चाहर और खलील को लगातार रन पड़ रहे थे. इस दौरान खलील सबसे महंगे साबित हुए और उन्हें 4 ओवर में 44 रन पड़े. बांग्लादेश की तरफ से मोहम्मद नईम ने सबसे ज्यादा 36 रनों की पारी खेली तो वहीं सौम्य सरकार और कप्तान मोहमुदूल्लाह ने भी 30 रनों की पारी खेली. भारत की तरफ से आज फील्डिंग भी उतनी असरदार नहीं रही और टीम ने कैच के साथ कई अतिरिक्त रन भी दिए. बांग्लादेश की टीम ने अंत में 6 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए लेकिन रोहित शर्मा की दमदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने ये स्कोर सिर्फ 15 ओवर में ही चेस कर लिया. भारत की तरफ से चहल ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. रोहित शर्मा ने आज अपना 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेला. वो भारत की तरफ से पहले और दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने 100 टी20 मैच खेले हैं. रोहित शर्मा अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. पिछले मैच में वो विराट से सिर्फ 9 रन दूर थे जहां उन्होंने विराट का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. कप्तान रोहित शर्मा को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. भारत और बांग्लादेश के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो चुकी है. आखिरी टी20 रविवार को नागपुर में खेला जाएगा. इस दौरान जो भी टीम ये मैच जीतेगी वो सीरीज पर कब्जा करेगी.It was a HITMAN show in Rajkot as #TeamIndia win by 8 wickets in the 2nd T20I and level the three match series 1-1.#INDvBAN pic.twitter.com/iKqnflKpFp
— BCCI (@BCCI) November 7, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
टेलीविजन
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion