रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने इस दौरान टी20 में 100 रनों की साझेदारी का भी रिकॉर्ड बनाया. दोनों बल्लेबाजों ने ये कारनामा चौथी बार किया. इससे पहले 3 साझेदारियों का ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के वॉटसन और वॉर्नर के नाम था. टीम इंडिया का स्कोर जब 125 रन तक पहुंच चुका था तब रोहित शर्मा भी 85 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. रोहित ने अपनी पारी में 6 चौके और 6 छक्के जड़े.
भारत ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. इस दौरान शुरू में ये फैसला थोड़ा गलत लग रहा था क्योंकि भारत की ओपनिंग गेंदबाजी कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही थी और चाहर और खलील को लगातार रन पड़ रहे थे. इस दौरान खलील सबसे महंगे साबित हुए और उन्हें 4 ओवर में 44 रन पड़े.
बांग्लादेश की तरफ से मोहम्मद नईम ने सबसे ज्यादा 36 रनों की पारी खेली तो वहीं सौम्य सरकार और कप्तान मोहमुदूल्लाह ने भी 30 रनों की पारी खेली. भारत की तरफ से आज फील्डिंग भी उतनी असरदार नहीं रही और टीम ने कैच के साथ कई अतिरिक्त रन भी दिए. बांग्लादेश की टीम ने अंत में 6 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए लेकिन रोहित शर्मा की दमदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने ये स्कोर सिर्फ 15 ओवर में ही चेस कर लिया. भारत की तरफ से चहल ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए.
रोहित शर्मा ने आज अपना 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेला. वो भारत की तरफ से पहले और दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने 100 टी20 मैच खेले हैं. रोहित शर्मा अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. पिछले मैच में वो विराट से सिर्फ 9 रन दूर थे जहां उन्होंने विराट का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. कप्तान रोहित शर्मा को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो चुकी है. आखिरी टी20 रविवार को नागपुर में खेला जाएगा. इस दौरान जो भी टीम ये मैच जीतेगी वो सीरीज पर कब्जा करेगी.