IND vs BAN: दिल्ली में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, दूसरे टी20 में बांग्लादेश को 86 रनों से रौंदा; सीरीज पर किया कब्जा
IND vs BAN 2nd T20: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 86 रनों से हरा दिया है. इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.
LIVE
Background
India vs Bangladesh 2nd T20I: भारत और बांग्लादेश के बीच आज दूसरा टी20 खेला जाना है. तीन मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है. ऐसे में आज सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में युवा टीम इंडिया सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. दोनों टीमें आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भिड़ेंगी.
भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेले गए मैच से हुई थी. तब भारतीय टीम ने बांग्लादेशी टीम को महज 127 रनों के स्कोर पर समेट दिया था. अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने तीन-तीन विकेट चटकाए थे, दूसरी ओर डेब्यू करने वाले मयंक यादव ने भी एक विकेट लिया था. जवाब में भारतीय टीम ने यह लक्ष्य 49 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया था. हार्दिक पांड्या ने अपने पुराने अंदाज में तूफानी बैटिंग की थी.
दूसरे टी20 की पिच रिपोर्ट
इतिहास गवाह रहा है कि अरुण जेटली स्टेडियम की पिच ज्यादातर बल्लेबाजी के अनुरूप रही है. चूंकि मैदान की बाउंड्री छोटी हैं, इसलिए चौके और छक्के लगाना आसान होता है. IPL 2024 में इस मैदान पर खेले गए आखिरी 5 मैचों की 8 पारियों में 200 या उससे अधिक रन बने हैं. दूसरी ओर जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है वैसे-वैसे स्पिन गेंदबाजों को पिच से मदद मिलने लगती है. इंटरनेशनल मैचों की बात करें तो इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 139 रन है. पहले बैटिंग करने वाली टीम 13 मैचों में केवल 4 मौकों पर जीत दर्ज कर सकी है.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने बैटिंग से लेकर बॉलिंग और फील्डिंग में भी लाजवाब प्रदर्शन किया. मयंक यादव और नितीश कुमार ने भी अपने डेब्यू मैच में बढ़िया प्रदर्शन किया था. पहले मैच के प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद बहुत कम नजर आती है कि टीम इंडिया दूसरे मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव करेगी.
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, नितीश रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वॉशिंग्टन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव.
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन: पहले मैच में बड़े अंतर से हार झेलने के बाद मेहमान टीम शायद अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करते हुए मैदान में उतरेगी. पहले मैच में तस्कीन अहमद की बॉलिंग की जमकर धुनाई हुई थी, इसलिए इस बार बांग्लादेश तनजिम हसन साकिब को मौका दे सकती है, जो इस समय बढ़िया फॉर्म में चल रहे हैं.
लिटन दास, परवेज हुसैन, नजमुल शांतो, ताहिद हृदय, महमूदुल्लाह, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम.
IND vs BAN 2nd T20 Full Highlights: दूसरे टी20 में भारत ने बांग्लादेश को 86 रनों से हराया
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 86 रनों से हरा दिया है. इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. घर पर खेलते हुए भारत ने लगातार सातवीं टी20 सीरीज जीती है. भारतीय टीम ने पहले खेलने के बाद नितीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह के तूफानी अर्धशतकों की बदौलत 221 रन बनाए थे. जवाब में बांग्लादेश की टीम 135 रन ही बना सकी. बांग्लादेश के लिए महमूदुल्लाह रियाद ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए, लेकिन वह सिर्फ हार के अंतर को ही कम कर सके. भारत के लिए 74 रन बनाने वाले नितीश रेड्डी ने दो विकेट भी झटके. खास बात यह रही कि भारत के सात गेंदबाजों ने बॉलिंग की और सभी को सफलता मिली.
IND vs BAN 2nd T20 Live Score: बांग्लादेश का स्कोर 127/8
19 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 8 विकेट पर 125 रन है. भारत के लिए जीत महज़ औपचारिकता है. महमूदु्ल्लाह रियाद 37 गेंद में 40 रनों पर हैं. वह 3 छक्के लगा चुके हैं. साथ में तस्कीन अहमद दो रन पर हैं.
IND vs BAN 2nd T20 Live Score: नितीश रेड्डी को मिली सफलता
इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला अर्धशतक लगाने के बाद अब नितीश रेड्डी ने पहला विकेट भी ले लिया है. बांग्लादेश के 120 रनों पर 8 विकेट गिर गए हैं. भारत के लिए कुल सात गेंदबाजों ने इस मैच में बॉलिंग की, और सभी को सफलता मिली है.
IND vs BAN 2nd T20 Live Score: बांग्लादेश का स्कोर 117/7
बांग्लादेश का स्कोर 17 ओवर के बाद सात विकेट पर 117 रन है. महमूदुल्लाह 32 गेंद में 37 रनों पर हैं. वह 3 छक्के लगा चुके हैं. साथ में तंजीम हसन शाकिब सात रन पर हैं. इस मैच में टीम इंडिया की जीत पक्की हो चुकी है.
IND vs BAN 2nd T20 Live Score: बांग्लादेश का स्कोर 102/7
15 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर सात विकेट पर 102 रन है. टीम इंडिया की जीत पक्की है. महमूदुल्लाह 26 गेंद में 30 रनों पर हैं. वह दो छक्के लगा चुके हैं. साथ में तंजीम हसन शाकिब दो रन पर हैं.