IND vs BAN: दिल्ली में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, दूसरे टी20 में बांग्लादेश को 86 रनों से रौंदा; सीरीज पर किया कब्जा
IND vs BAN 2nd T20: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 86 रनों से हरा दिया है. इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 86 रनों से हरा दिया है. इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. घर पर खेलते हुए भारत ने लगातार सातवीं टी20 सीरीज जीती है. भारतीय टीम ने पहले खेलने के बाद नितीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह के तूफानी अर्धशतकों की बदौलत 221 रन बनाए थे. जवाब में बांग्लादेश की टीम 135 रन ही बना सकी. बांग्लादेश के लिए महमूदुल्लाह रियाद ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए, लेकिन वह सिर्फ हार के अंतर को ही कम कर सके. भारत के लिए 74 रन बनाने वाले नितीश रेड्डी ने दो विकेट भी झटके. खास बात यह रही कि भारत के सात गेंदबाजों ने बॉलिंग की और सभी को सफलता मिली.
19 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 8 विकेट पर 125 रन है. भारत के लिए जीत महज़ औपचारिकता है. महमूदु्ल्लाह रियाद 37 गेंद में 40 रनों पर हैं. वह 3 छक्के लगा चुके हैं. साथ में तस्कीन अहमद दो रन पर हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला अर्धशतक लगाने के बाद अब नितीश रेड्डी ने पहला विकेट भी ले लिया है. बांग्लादेश के 120 रनों पर 8 विकेट गिर गए हैं. भारत के लिए कुल सात गेंदबाजों ने इस मैच में बॉलिंग की, और सभी को सफलता मिली है.
बांग्लादेश का स्कोर 17 ओवर के बाद सात विकेट पर 117 रन है. महमूदुल्लाह 32 गेंद में 37 रनों पर हैं. वह 3 छक्के लगा चुके हैं. साथ में तंजीम हसन शाकिब सात रन पर हैं. इस मैच में टीम इंडिया की जीत पक्की हो चुकी है.
15 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर सात विकेट पर 102 रन है. टीम इंडिया की जीत पक्की है. महमूदुल्लाह 26 गेंद में 30 रनों पर हैं. वह दो छक्के लगा चुके हैं. साथ में तंजीम हसन शाकिब दो रन पर हैं.
93 के स्कोर पर बांग्लादेश का सातवां विकेट गिर गया है. वरुण चक्रवर्ती ने रिशाद हुसैन को पवेलियन भेजा. हार्दिक पांड्या ने उनका कमाल का कैच पकड़ा. वरुण चक्रवर्ती की यह दूसरी सफलता है.
12वें ओवर में 83 के स्कोर पर बांग्लादेश का छठा विकेट गिर गया है. अब मयंक यादव को सफलता मिली. अब तक भारत के छह गेंदबाजों को विकेट मिल चुका है. मयंक ने जाकिर अली को एक रन पर पवेलियन भेजा.
11वें ओवर की अंतिम गेंद पर मेहंदी हसन मेराज आउट हो गए. वह रियान पराग पर छक्का लगाने के प्रयास में बाउंड्री पर कैच आउट हुए. इस तरह 80 के स्कोर पर बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. मेराज 16 गेंद में 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
10 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट पर 70 रन है. मेहंदी हसन मेराज 14 गेंद में एक चौके की मदद से 15 रन पर हैं. वहीं महमूदुल्लाह 11 गेंद में 10 रन पर हैं. मैच पूरी तरह से भारत की पकड़ में है. बांग्लादेश को अब 60 गेंद में जीत के लिए 152 रन बनाने हैं, यानी 15 रन से ज्यादा हर ओवर में बनाने होंगे, जो लगभग असंभव है.
9 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट पर 61 रन है. मेहंदी हसन मेराज 11 गेंद में एक चौके की मदद से 12 रन पर हैं. वहीं महमूदुल्लाह सात गेंद में छह रन पर हैं. मैच पूरी तरह से भारत की पकड़ में है.
सातवें ओवर में अभिषेक शर्मा ने बांग्लादेश को चौथा झटका दिया. बांग्लादेश ने 46 रनों पर चार विकेट गंवा दिए हैं. अभिषेक ने तौहीद ह्रदोय को बोल्ड आउट किया. वह सिर्फ दो रन ही बना सके.
छठे ओवर में 42 के स्कोर पर बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिर गया है. वरुण चक्रवर्ती ने आते ही टीम इंडिया को सफलता दिलाई. उन्होंने लिटन दास को बोल्ड मारा. पावरप्ले में बांग्लादेश का स्कोर तीन विकेट पर 43 रन रहा.
5वें ओवर में 40 के स्कोर पर बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिर गया है. वाशिंगटन सुंदर ने कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को चलता किया. वह सात गेंद में 11 रन बनाकर आउट हुए.
4 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर एक विकेट पर 38 रन है. नजमुल हुसैन शांतो पांच गेंद में 10 रन पर हैं. वहीं लिटन दास सात गेंद में 12 रनों पर हैं. बांग्लादेश के सामने 222 रनों का लक्ष्य है.
पारी के तीसरे ओवर में अर्शदीप सिंह ने परवेज हुसैन इमोन को क्लीन बोल्ड कर दिया है. इमोन ने 12 गेंद में 16 रन बनाए. कप्तान नजमुल शांतो नए बल्लेबाज क्रीज पर आए हैं.
नितीश रेड्डी ने दूसरे छोर से गेंद संभाली. दूसरे ओवर में उन्होंने केवल 8 रन दिए. परवेज हुसैन ने 16 रन और लिटन दास ने 4 रन बना लिए हैं.
पहले ओवर में अर्शदीप सिंह गेंदबाजी करने आए. पहली ही गेंद पर परवेज हुसैन ने चौका लगाया, फिर अर्शदीप ने शानदार वापसी की. ओवर की आखिरी 2 गेंदों पर भी चौके आए. इस तरह अर्शदीप ने पहले ओवर में 14 रन लुटाए.
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने खराब शुरुआत के बावजूद बांग्लादेश को 222 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत ने एक समय सिर्फ 41 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद नितीश कुमार रेड्डी ने 34 गेंद में 74 और रिंकू सिंह ने 29 गेंद में 53 रनों की पारी खेलकर पासा पलट दिया. अंत में हार्दिक पांड्या ने भी धूम धड़ाका किया. हार्दिक ने दो चौके और दो छक्के की मदद से 19 गेंद में 32 रन बनाए. भारत ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 221 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने चार ओवर में सिर्फ 16 रन देकर दो विकेट झटके. बाकी सभी गेंदबाजों की खूब पिटाई हुई.
19वें ओवर में तंजीम हसन शाकिब पर रियान पराग ने लगातार दो छक्के जड़े, लेकिन तीसरी गेंद पर वह कैच आउट हो गए. पराग ने छह गेंद में 15 रन बनाए. भारत का स्कोर 6 विकेट पर 213 रन है.
18 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर पांच विकेट पर 195 रन है. हार्दिक पांड्या 16 गेंद में 27 रन पर हैं. वह एक चौका और दो छक्के लगा चुके हैं. साथ में रियान पराग दो गेंद में दो रन पर हैं.
17वें ओवर की अंतिम गेंद पर रिंकू सिंह आउट हो गए. 185 रनों पर भारत के पांच विकेट गिर चुके हैं. रिंकू सिंह 29 गेंद में 53 रन बनाकर आउट हुए. उनके बल्ले से 5 चौके और 3 छक्के निकले.
रिंकू सिंह ने सिर्फ 26 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया है. वह 5 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. 16 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर चार विकेट पर 182 रन है. हार्दिक पांड्या 9 गेंद में 16 रन पर हैं. वह एक चौका और एक छक्का लगा चुके हैं.
छह नंबर पर बैटिंग करने आए हार्दिक पांड्या ने आते ही एक चौका और एक छक्का लगाया. 15 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर चार विकेट पर 165 रन है. हार्दिक सात गेंद में 14 रन पर हैं. रिंकू सिंह 22 गेंद में 38 रनों पर हैं.
दिल्ली में नितीश रेड्डी ने धमाका कर दिया. नितीश रेड्डी ने 34 गेंद में 74 रन बनाए. वह कैच आउट हुए. उनके बल्ले से 4 चौके और 7 छक्के निकले. नितीश को मुस्ताफिजुर रहमान ने पवेलियन भेजा. 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 152 रन है.
अर्धशतक पूरा करने के बाद नितीश रेड्डी और भी खतरनाक हो गए हैं. 13वें ओवर में मेहंदी हसन मेराज पर रेड्डी ने तीन छक्के मारे. वह अब 32 गेंद में 74 रनों पर हैं. वहीं रिंकू सिंह 19 गेंद में 35 रन पर हैं. 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 148 रन है. इस ओवर में कुल 26 रन आए.
नितीश कुमार रेड्डी ने सिर्फ 27 गेंद में फिफ्टी लगा दी. टी20 इंटरनेशनल में नितीश का यह पहला अर्धशतक है. वह अब तक 3 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं. रिंकू सिंह 18 गेंद में 34 रनों पर हैं. उनके बल्ले से अब तक 3 चौके और दो छक्के आए हैं.
11 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट पर 114 रन हो गया है. नितीश रेड्डी 23 गेंद में 44 रन पर हैं. वह दो चौके और चार छक्के लगा चुके हैं. रिंकू सिंह 16 गेंद में 31 रनों पर हैं. उनके बल्ले से अब तक 3 चौके और दो छक्के आए हैं.
10वें ओवर में कुल 24 रन आए. रिशाद हुसैन के इस ओवर में नितीश रेड्डी ने दो छक्के जड़े. वहीं रिंकू सिंह ने एक चौका और एक छक्का लगाया. 10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट पर 101 रन हो गया है. नितीश रेड्डी 19 गेंद में 36 रन पर हैं. वह दो चौके और तीन छक्के लगा चुके हैं. रिंकू सिंह 14 गेंद में 26 रनों पर हैं. उनके बल्ले से अब तक दो चौके और दो छक्के आए हैं.
9वें ओवर में महमूदुल्लाह पर नितीश रेड्डी ने एक छक्का और एक चौका लगाया. 9 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट पर 77 रन हो है. इस ओवर में कुल 15 रन आए. नितीश रेड्डी 16 गेंद में 23 रन पर हैं, वहीं रिंकू सिंह 11 गेंद में 17 रनों पर हैं.
8वें ओवर में रिशाद हुसैन पर रिंकू सिंह ने गगनचुंबी छक्का लगाया. 8 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट पर 62 रन है. नितीश रेड्डी 11 गेंद में 12 रन पर हैं. वह एक चौका लगा चुके हैं. वहीं रिंकू सिंह 9 गेंद में 14 रन पर हैं. वह एक चौका और एक छक्का जड़ चुके हैं.
7 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट पर 51 रन है. नितीश रेड्डी 9 गेंद में 10 रन पर हैं. वह एक चौका लगा चुके हैं. वहीं रिंकू सिंह पांच गेंद में छह रन पर हैं. वह भी एक चौका लगा चुके हैं.
छठे ओवर में 41 के स्कोर पर टीम इंडिया ने तीन विकेट गंवा दिए हैं. सूर्यकुमार यादव 10 गेंद में आठ रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मुस्ताफिजुर रहमान ने आउट किया. अब नितीश रेड्डी और रिंकू सिंह क्रीज पर हैं.
5 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 36 रन है. तंजीम हसन शाकिब के इस ओवर में नितीश रेड्डी ने कवर के ऊपर से शानदार चौका लगाया. नितीश चार गेंद में छह और सूर्यकुमार आठ गेंद में चार रन पर हैं.
4 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 29 रन है. सूर्यकुमार यादव पांच गेंद में तीन रन पर हैं. नितीश कुमार रेड्डी ने अभी खाता नहीं खोला है. इससे पहले अभिषके शर्मा 15 और संजू सैमसन 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
तीसरे ओवर की अंतिम गेंद पर भारत ने दूसरा विकेट गंवा दिया है. अभिषेक शर्मा तंजीम हसन शाकिब की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए. वह 11 गेंद में तीन चौकों की मदद से 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इससे पहले सैमसन 10 रन बनाकर आउट हुए. 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट पर 25 रन है.
दूसरे ओवर में 17 के कुल स्कोर पर टीम इंडिया ने पहला विकेट गंवा दिया है. संजू सैमसन तस्कीन अहमद की स्लोवर गेंद पर कैच आउट हो गए. वह दो चौकों की मदद से 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
संजू सैमसन बतौर ओपनर शानदार कर रहे हैं. पहले ही ओवर में सैमसन ने दो चौके जड़ दिए. वह चार गेंद में 9 रन पर हैं. वहीं अभिषेक शर्मा दो गेंद में छह रन पर हैं. एक ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के 15 रन है.
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन- संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और मयंक यादव
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन- परवेज़ हुसैन इमोन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान
नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको भारत और बांग्लादेश के दूसरे टी20 मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़े सभी अपडेट्स मिलेंगे.
बैकग्राउंड
India vs Bangladesh 2nd T20I: भारत और बांग्लादेश के बीच आज दूसरा टी20 खेला जाना है. तीन मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है. ऐसे में आज सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में युवा टीम इंडिया सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. दोनों टीमें आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भिड़ेंगी.
भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेले गए मैच से हुई थी. तब भारतीय टीम ने बांग्लादेशी टीम को महज 127 रनों के स्कोर पर समेट दिया था. अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने तीन-तीन विकेट चटकाए थे, दूसरी ओर डेब्यू करने वाले मयंक यादव ने भी एक विकेट लिया था. जवाब में भारतीय टीम ने यह लक्ष्य 49 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया था. हार्दिक पांड्या ने अपने पुराने अंदाज में तूफानी बैटिंग की थी.
दूसरे टी20 की पिच रिपोर्ट
इतिहास गवाह रहा है कि अरुण जेटली स्टेडियम की पिच ज्यादातर बल्लेबाजी के अनुरूप रही है. चूंकि मैदान की बाउंड्री छोटी हैं, इसलिए चौके और छक्के लगाना आसान होता है. IPL 2024 में इस मैदान पर खेले गए आखिरी 5 मैचों की 8 पारियों में 200 या उससे अधिक रन बने हैं. दूसरी ओर जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है वैसे-वैसे स्पिन गेंदबाजों को पिच से मदद मिलने लगती है. इंटरनेशनल मैचों की बात करें तो इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 139 रन है. पहले बैटिंग करने वाली टीम 13 मैचों में केवल 4 मौकों पर जीत दर्ज कर सकी है.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने बैटिंग से लेकर बॉलिंग और फील्डिंग में भी लाजवाब प्रदर्शन किया. मयंक यादव और नितीश कुमार ने भी अपने डेब्यू मैच में बढ़िया प्रदर्शन किया था. पहले मैच के प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद बहुत कम नजर आती है कि टीम इंडिया दूसरे मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव करेगी.
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, नितीश रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वॉशिंग्टन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव.
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन: पहले मैच में बड़े अंतर से हार झेलने के बाद मेहमान टीम शायद अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करते हुए मैदान में उतरेगी. पहले मैच में तस्कीन अहमद की बॉलिंग की जमकर धुनाई हुई थी, इसलिए इस बार बांग्लादेश तनजिम हसन साकिब को मौका दे सकती है, जो इस समय बढ़िया फॉर्म में चल रहे हैं.
लिटन दास, परवेज हुसैन, नजमुल शांतो, ताहिद हृदय, महमूदुल्लाह, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -