IND vs BAN: अश्विन का छूटा कैच और बांग्लादेश के हाथ से फिसला मैच, वीडियो में देखें बड़ा टर्निंग पॉइंट
India vs Bangladesh: भारत को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट जिताने में आर अश्विन ने अहम भूमिका निभाई। इस दौरान उनका एक कैच भी छूटा जो मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ.
India vs Bangladesh 2nd Test: भारत ने ढाका टेस्ट में बांग्लादेश को तीन विकेट से हरा दिया. इस जीत के चलते टीम इंडिया दो टेस्ट मैचों की सीरीज में मेजबानों का व्हाइट वाश किया में सफल रही. बांग्लादेश ने भारत को मैच जीतने के लिए 145 रन का टारगेट दिया जिसे उसने 7 विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया. आर अश्विन ने भारत को दूसरा टेस्ट जिताने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने मैच में बेहतरीन बॉलिेंग के अलावा शानदार बैटिंग भी की. मैच के दौरान बांग्लादेश के फील्डर ने आर अश्विन का कैच मिस कर दिया. जो बाद में मेजबान टीम को भारी पड़ा. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
अश्विन का कैच टर्निंग प्वाइंट
तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर भारत ने 4 विकेट पर 45 रन बनाए थे. अक्षर पटेल 26 और जयदेव उनादकट 3 रन पर नाबाद लौटे. चौथे दिन अक्षर 32 और उनादकट 16 बनाकर जल्दी आउट हो गए. ऋषभ पंत के रूप में भारत का छठा विकेट 71 रन पर गिर गया. पंत के आउट होने के बाद ऐसा लगा कि अब मैच भी भारत के हाथ से निकल गया. लेकिन ऐसे में नौवें नंबर पर बैटिंग करने आए आर अश्विन ने श्रेयस अय्यर के साथ पारी को आगे बढ़ाया. उन्होंने बेहतरीन बैटिंक की. इस दौरान अश्विन का फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर खड़े बांग्लादेश के फील्डर ने कैच छोड़ दिया. जो बाद में मेजबानों के लिए महंगा पड़ा. अश्विन का कैच मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा. अश्विन ने दूसरी पारी में नाबाद 42 रन की पारी खेली. इसके अलावा उन्होंने मैच में 6 विकेट भी लिए. उन्हें शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
भारत ने किया क्लीन स्वीप
टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में मिली हार का बदला चुकाने में सफल रही. भारत को एकदिवसीय श्रृंखला में मेजबानों ने 2-1 से हराया था. भारतीय टीम ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 188 रन से शिकस्त दी. वहीं दूसरे मैच में उसने मेजबानों को 3 विकेट से हराया. इस तरह भारत टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को 2-0 से क्लीन स्वीप करने में सफल रहा. ढाका टेस्ट में जीत के बाद भारत ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की एंट्री की तरफ एक और कदम बढ़ा दिया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टेबल प्वाइंट पर भारत दूसरे नंबर पर बरकरार है.
यह भी पढ़ें:
क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर की मां का निधन