IND vs BAN 2nd Test: टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 233 रनों पर किया ढेर, बुमराह ने बरपाया कहर
India vs Bangladesh: बांग्लादेश क्रिकेट टीम कानपुर टेस्ट मैच के चौथे दिन पहली पारी में 240 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस दौरान बुमराह और सिराज ने घातक गेंदबाजी की.
India vs Bangladesh 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच कानपुर में खेला जा रहा है. बांग्लादेश ने मैच के चौथे दिन सोमवार को पहली पारी में ऑल आउट होने तक 233 रन बनाए. उसके लिए मोमिनुल हक ने दमदार प्रदर्शन किया. उन्होंने नाबाद शतक लगाया. मोमिनुल ने 194 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 107 रन बनाए. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी की. उन्होंने 3 विकेट झटके. मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने भी अच्छा परफॉर्म किया.
बांग्लादेश की शुरुआत खराब हुई थी. ओपनर जाकिर हसन जीरो पर ही आउट हो गए थे. शादमान इस्लाम 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं कप्तान नजमुल हुसैन शंटो 31 रन बनाकर आउट हुए. मुशफिकुर रहीम 11 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 32 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके लगाए. शाकिब अल हसन 9 रन बनाकर आउट हुए. वहीं मेहदी हसन मिराज 20 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 42 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके लगाए.
मोमिनुल ने जड़ा दमदार शतक -
मोमिनुल ने दमदार प्रदर्शन किया और वे अंत तक नाबाद रहे. उन्होंने 194 गेंदों का सामना करते हुए 107 रन बनाए. मोमिनुल ने इस दौरान 17 चौके और एक छक्का लगाया. खालिद अहमद जीरो पर आउट हुए. जबकि हसन मोहम्मद 1 रन बनाकर आउट हुए.
भारत के लिए बुमराह-सिराज का दमदार प्रदर्शन -
भारत के लिए बुमराह ने घातक बॉलिंग की. उन्होंने 18 ओवरों में 50 रन देकर 3 विकेट झटके. इस दौरान 7 मेडन ओवर भी निकाले. मोहम्मद सिराज ने 17 ओवरों में 57 रन देकर 2 विकेट लिए. उन्होंने 2 मेडन ओवर भी निकाले. रविचंद्रन अश्विन ने 15 ओवरों में 45 रन देकर 2 विकेट लिए. आकाश दीप ने 15 ओवरों में 43 रन देकर 2 विकेट लिए. रवींद्र जडेजा को भी एक विकेट मिला. उन्होंने 9.2 ओवरों में 28 रन दिए.
मैच के दौरान बारिश का खलल -
कानपुर टेस्ट के दौरान बारिश ने काफी परेशान किया. मैच के पहले दिन 35 ओवर हो पाए थे. इसके बाद बारिश की वजह से खेल को रोकना पड़ा. वहीं दूसरा दिन पूरी तरह से बारिश की वजह से धुल गया. तीसरे दिन भी एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. मैच के तीसरे दिन बारिश तो नहीं हुई. लेकिन मैदान काफी गीला था.
यह भी पढ़ें : IPL 2025: तो क्या सिर्फ विराट कोहली को रिटेन करेगी RCB, पूर्व क्रिकेटर का हैरान करने वाला सुझाव