IND vs BAN: दूसरे टेस्ट से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण सीरीज से बाहर हुए रोहित शर्मा
Rohit Sharma: भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. यह टीम इंडिया के लिए मैच से पहले बड़ा झटका है.
![IND vs BAN: दूसरे टेस्ट से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण सीरीज से बाहर हुए रोहित शर्मा IND vs BAN 2nd Test Big Blow for Team India Rohit Sharma ruled out from test series because of injury IND vs BAN: दूसरे टेस्ट से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण सीरीज से बाहर हुए रोहित शर्मा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/19/dd2d51443995cd24e488a0f3e02b89271671437660740127_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rohit Sharma Ruled Out: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का अगला मुकाबला 22 दिसंबर से मीरपुर में खेला जाएगा. वहीं इस मैच से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ऊंगली की चोट के कारण दूसरे टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं.
टेस्ट सीरीज से बाहर हुए रोहित शर्मा
क्रिकबज के रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा दूसरे बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में उपलब्ध नहीं हो पाएंगे. रोहित को टीम से जुड़ने की पूरी उम्मीद थी पर अब खबर यह सामने आ रही है कि वह अपनी चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं. भारत के आगामी सीरीज में महत्वपूर्ण मैचों को देखते हुए बीसीसीआई और सलेक्शन समिति कोई जोखिम भी नहीं लेना चाहती है.
रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित शर्मा बल्लेबाज करने में पूरी तरह से सक्षम है पर मेडिकल टीम फील्डिंग को लेकर थोड़ी चिंतित है. ऐसे में रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ जनवरी में होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज और टी20 सीरीज में ही अब टीम इंडिया में वापसी करते हुए नजर आएंगे. आपको बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच आगामी सीरीज 3 जनवरी से शुरू होगी.
पहला टेस्ट रहा था भारत के नाम
भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट चटगांव में खेला गया था. इस मैच में टीम इंडिया ने मेजबान बांग्लादेश को 188 रनों से हरा दिया था. भारत के लिए इस टेस्ट मैच में चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल ने शतकीय पारी भी खेली थी. टीम इंडिया के जीत के साथ ही भारत इस टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है. अब दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला 22 दिसंबर से मीरपुर में खेला जाएगा. रोहित शर्मा का मैच से पहले होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है.
यह भी पढ़ें:
IND vs BAN 2nd Test: विराट कोहली की बगल की सीट पर बैठे नजर आएं तस्कीन अहमद, सपना हुआ पूरा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)