Pujara Test Record: बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के पास एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज करने का मौका होगा. इस टेस्ट में महज 13 रन बनाते ही वह ऑस्ट्रेलियाई महान क्रिकेटर सर डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) के टेस्ट रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे.
सर डॉन ब्रैडमैन ने अपने टेस्ट करियर में 6996 रन बनाए थे. पुजारा अब तक 6984 रन बना चुके हैं. पुजारा ने साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट मैच में डेब्यू किया था. अब तक वह 97 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और इनमें उन्होंने 44.76 की बल्लेबाजी औसत से रन बनाए हैं. अपने 12 साल के इस इंटरनेशनल टेस्ट करियर में वह 19 शतक जमा चुके हैं.
पिछले टेस्ट में पुजारा ने जड़ा था शतक
चेतेश्वर पुजारा ने चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ हुए पिछले टेस्ट में अपना 19वां शतक पूरा किया था. यह शतक बनाते ही वह रॉस टेलर (न्यूजीलैंड), गॉर्डन ग्रीनीज (वेस्ट इंडीज), क्लाइव लॉयड (वेस्ट इंडीज) और माइक हसी (ऑस्ट्रेलिया) के 19 टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके हैं. पुजारा के पास पिछले टेस्ट में इन चार दिग्गजों को पीछे छोड़ने का मौका भी था. दरअसल, पुजारा इस मैच की पहली पारी में 90 रन पर आउट हो गए थे.
सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले आठवें भारतीय
चेतेश्वर पुजारा भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने की लिस्ट में आठवें पायदान पर हैं. उनसे आगे सौरव गांगुली (7212), विराट कोहली (8094), वीरेन्द्र सहवाग (8586), वीवीएस लक्ष्मण (8781), सुनील गावस्कर (10122), राहुल द्रविड़ (13288) और सचिन तेंदुलकर (15921) हैं.
यह भी पढ़ें...