IND vs BAN 2nd Test Day 3: कानपुर टेस्ट में बारिश का खलल, मैदान गीला होने की वजह से रद्द हुआ तीसरे दिन का खेल
India vs Bangladesh Live Updates: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कानपुर में खेला जा रहा है. इस मैच के तीसरे दिन का खेल रद्द कर दिया गया है.
LIVE
Background
India vs Bangladesh Live Updates: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच का दूसरा दिन बारिश की वजह से धुल गया था. अब मैच के तीसरे दिन रविवार को मुकाबले की शुरुआत की उम्मीद है. हालांकि अभी भी बारिश की वजह से मैच में खलल पड़ सकता है. बांग्लादेश ने पहले दिन पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान के साथ 107 रन बनाए थे. अब इसके आगे खेल की शुरुआत होगी.
कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. पूरे दिन रुक-रुक के बारिश होती रही. टीम इंडिया के खिलाड़ी दिन का खेल रद्द होने से पहले ही होटल के लिए रवाना हो गए थे. तीसरे दिन भी बारिश की उम्मीद है. लिहाजा मैच में खलल पड़ सकता है.
बांग्लादेश ने पहले दिन 35 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 107 रन बनाए थे. लेकिन इसके बाद दूसरे दिन तक मैच आगे नहीं बढ़ सका. मामिनुल हक 40 रन बनाकर नाबाद थे. उन्होंने 81 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके लगाए हैं. मुशफिकुर रहीम 6 रन बनाकर नाबाद थे. नजमुल हुसैन 31 रन बनाकर आउट हुए थे. उन्होंने 57 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके लगाए थे. शादमान 24 रन बनाकर आउट हुए थे.
टीम इंडिया के लिए आकाश दीप अभी तक गेम चेंजर साबित हुए हैं. उन्होंने 10 ओवरों में 34 रन देकर 2 विकेट लिए हैं. आकाश दीप ने 2 मेडन ओवर भी निकाले हैं. रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश की पहली पारी में अभी तक 9 ओवर फेंके हैं. इस दौरान 22 रन देकर 1 विकेट लिया है. मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को पहले दिन एक भी विकेट नहीं मिला.
भारत-बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन -
भारत - यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
बांग्लादेश - शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद
IND vs BAN 2nd Test Day 3: मैदान गीला होने की वजह से रद्द हुआ तीसरे दिन का खेल
भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में खेले जा रहे टेस्ट मैच का तीसरा दिन बारिश से धुल गया है. मैदान काफी गीला है. इस वजह से तीसरे दिन के खेल को रद्द कर दिया गया है. इससे पहले दूसरे दिन का खेल भी बारिश की वजह से रद्द हो गया था.
अब अगले दिन के लाइव ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी. आप एबीपी न्यूज पर देश और दुनिया की तमाम खबरें पढ़ सकते हैं. हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
IND vs BAN 2nd Test Day 3 Live Score: अब 2 बजे होगा इंस्पेक्शन
अभी खेल की शुरुआत नहीं हो सकेगी. आउटफील्ड काफी गीला है. मैदान की स्थिति को देखते हुए अगला इंस्पेक्शन दोपहर 2 बजे होगा. अंपायर्स एक बार फिर से मैदान से बाहर चले गए हैं.
IND vs BAN 2nd Test Day 3 Live Score: अभी भी गीला है मैदान
अब एक बार फिर से इंस्पेक्शन किया जा रहा है. आउटफील्ड अभी भी गीला है. ऐसी स्थिति में खेलना संभव नहीं है. बारिश तो नहीं हो रही है, लेकिन आसमान में काले बादल छाए हुए हैं.
IND vs BAN 2nd Test Day 3 Live Score: 12 बजे फिर से होगा इंस्पेक्शन
तो दोस्तों अभी भी मैच शुरू होने का इंतजार करना होगा. मैदान काफी गीला है और इस स्थिति में क्रिकेट खेलना संभव नहीं हो सकेगा. लिहाजा अब दोपहर 12 बजे फिर से इंस्पेक्शन होगा.
IND vs BAN 2nd Test Day 3 Live Score: मैदान का काफी हिस्सा अभी भी गीला
मैदान का काफी हिस्सा अभी भी गीला है. अंपायर्स मैदान पर हैं. वे आगे की स्थिति को लेकर चर्चा कर रहे हैं. ग्राउंड स्टाफ काफी मेहनत कर रहा है.