IND vs BAN: चौथे दिन ऐसा रहेगा कानपुर का मौसम? भारत-बांग्लादेश क्रिकेट फैंस को मिलेगी अच्छी खबर
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश का दूसरा टेस्ट मैच कानपुर में खेला जा रहा है. दूसरे और तीसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है. जानें चौथे दिन कैसा रहेगा मौसम.
IND vs BAN 2nd Test Day 4 Kanpur Weather Report: भारत बनाम बांग्लादेश दूसरा टेस्ट मैच खराब मौसम की भेंट चढ़ता जा रहा है. कानपुर में तीसरे दिन बारिश तो नहीं हुई लेकिन मैदान गीला होने के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. अब मुकाबले में केवल 2 दिन बाकी हैं, जिससे ऐसा प्रतीत होता है जैसे मुकाबला ड्रॉ की ओर आगे बढ़ रहा है. अब सवाल है कि क्या चौथे दिन भी कानपुर टेस्ट को मौसम की मार झेलनी पड़ेगी.
पहले दिन केवल 35 ओवर का खेल हो पाया था, जिनमें बांग्लादेश ने 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए थे. कप्तान नजमुल शांतो ने 31 रन का योगदान दिया, वहीं शादमान इस्लाम 24 रन बनाकर आउट हो गए थे. फिलहाल मोमिनुल हक ने 40 रन बना लिए हैं और उनके साथ मुश्फिकुर रहीम 6 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. भारत के लिए आकाशदीप ने 2 विकेट चटकाए और रविचंद्रन अश्विन ने भी एक विकेट लिया है.
चौथे दिन कैसा रहेगा मौसम?
मौसम बताने वाली एक वेबसाइट अनुसार चौथे दिन यानी 30 सितंबर को कानपुर में आसमान साफ रहेगा और धूप निकली रहेगी. वहीं ग्रीन पार्क का स्टेडियम 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. मैच शुरू होने से पहले आसमान में बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन आखिरी सेशन यानी टी ब्रेक के बाद आसमान में दोबारा बादल छा सकते हैं. अच्छी खबर ये है कि पूरे दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है.
कानपुर टेस्ट ड्रॉ की ओर आगे बढ़ रहा है, लेकिन ऐसा हुआ तो भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने की राह पेचीदा बन सकती है. भारत फिलहाल टॉप पर विराजमान है और ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर बना हुआ है. वहीं श्रीलंका जिस रफ्तार से टेबल में ऊपर आ रहा है, उससे WTC फाइनल की रेस दिलचस्प बनती जा रही है.
यह भी पढ़ें: