IND vs BAN 2nd Test: भारत ने 7 विकेट से जीता कानपुर टेस्ट, घर पर जीती लगातार 18वीं सीरीज; बांग्लादेश का सूपड़ा साफ

IND vs BAN 2nd Test: दूसरी पारी में भारत को 95 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे रोहित एंड कंपनी ने तीन विकेट खोकर सिर्फ 17.2 ओवर में हासिल कर लिया. घर पर भारत की यह लगातार 18वीं सीरीज जीत है.

मोहम्मद अलफैज Last Updated: 01 Oct 2024 02:02 PM
IND vs BAN 2nd Test Full Highlights: भारत ने 7 विकेट से जीता कानपुर टेस्ट

कानपुर टेस्ट में दो दिन बारिश की वजह से खेल नहीं हो सका था. फिर भी टीम इंडिया ने सात विकेट से बाजी मार ली. भारतीय टीम ने पांचवें दिन सात विकेट से कानपुर टेस्ट जीता. इसके साथ ही टीम इंडिया ने बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर दिया. दूसरी पारी में भारत को 95 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे रोहित एंड कंपनी ने तीन विकेट खोकर सिर्फ 17.2 ओवर में हासिल कर लिया. घर पर भारत की यह लगातार 18वीं सीरीज जीत है. 

IND vs BAN 2nd Test Day 5 Live Score: यशस्वी जायसवाल का ताबड़तोड़ अर्धशतक

यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 43 गेंद में 8 चौके और एक छक्के की मदद से अर्धशतक जड़ दिया है. साथ में विराट कोहली 33 गेंद में 26 रन पर हैं. भारत को अब जीत के लिए सिर्फ चार रन बनाने हैं.

IND vs BAN 2nd Test Day 5 Live Score: जीत के करीब टीम इंडिया, स्कोर 70/2

भारत का स्कोर दो विकेट पर 70 रन हो गया है. विराट कोहली 18 गेंद में दो चौकों की मदद से 14 रन पर हैं. वहीं यशस्वी जायसवाल 37 गेंद में 8 चौकों की मदद से 42 रन पर हैं. दोनों के बीच 36 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारत को अब जीत के लिए सिर्फ 25 रन बनाने हैं. 

IND vs BAN 2nd Test Day 5 Live Score: तेजी से रन बना रहे यशस्वी जायसवाल, स्कोर 50/2

7 ओवर में ही टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट पर 50 रन हो गया है. यशस्वी जायसवाल 18 गेंद में 26 रनों पर खेल रहे हैं. वह 5 चौके लगा चुके हैं. उनके साथ विराट कोहली सात गेंद में 10 रन पर हैं. वह दो चौके लगा चुके हैं. 

IND vs BAN 2nd Test Day 5 Live Score: भारत का दूसरा विकेट गिरा

34 रनों पर भारत ने दूसरा विकेट गंवा दिया है. शुभमन गिल 10 गेंद में छह रन बनाकर पवेलियन लौटे. गिल को भी मेहंदी हसन मेराज ने आउट किया. इससे पहले रोहित शर्मा सात गेंद में आठ रन बनाकर आउट हुए. 

IND vs BAN 2nd Test Day 5 Live Score: रोहित शर्मा आउट

95 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 18 के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया है. कप्तान रोहित शर्मा छक्का लगाने के प्रयास में बाउंड्री पर कैच आउट हुए. वह सात गेंद में आठ रन बनाकर पवेलियन लौटे. मेहंदी हसन मेराज ने रोहित को आउट किया. 

IND vs BAN 2nd Test Day 5 Live Score: पहले ही ओवर में आए 8 रन

टीम इंडिया की दूसरी पारी शुरू हो गई है. पहले ओवर में कुल आठ रन आए. रोहित शर्मा ने एक चौका मारा. कानपुर टेस्ट जीतने के लिए भारत को सिर्फ 95 रन बनाने हैं. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर हैं. 

IND vs BAN 2nd Test Day 5 Live Score: भारत की पारी शुरू

टीम इंडिया की दूसरी पारी शुरू हो गई है. कानपुर टेस्ट जीतने के लिए भारत को सिर्फ 95 रन बनाने हैं. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर हैं. बांग्लादेश ने स्पिनर से शुरुआत की है. 

IND vs BAN 2nd Test Day 5 Live Score: कानपुर टेस्ट में जीत के लिए भारत को बनाने हैं सिर्फ 95 रन

कानपुर टेस्ट के पांचवें दिन पहले सेशन में बांग्लादेश की टीम ऑलआउट हो गई है. अब जीत के लिए भारतीय टीम को सिर्फ 95 रन बनाने हैं. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट झटके. वहीं बांग्लादेश के लिए ओपनर शादमान इस्लाम ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए. मुशफिकुर रहीम ने 37 रनों की पारी खेली. दूसरी पारी में बांग्लादेश की टीम 146 रनों पर ऑलआउट हुई. 

IND vs BAN 2nd Test Day 5 Live Score: बांग्लादेश का स्कोर 141/9

बांग्लादेश का स्कोर 9 विकेट पर 141 रन हो गया है. मुशफिकुर रहीम 67 चौकों की मदद से 37 रनों पर हैं. उनके साथ खालेद अहमद हैं, जो अभी तक शून्य पर हैं. वहीं बांग्लादेश की कुल बढ़त 89 रनों की है. 

IND vs BAN 2nd Test Day 5 Live Score: बांग्लादेश का स्कोर 133/9

बांग्लादेश का स्कोर 9 विकेट पर 133 रन हो गया है. मुशफिकुर रहीम 6 चौकों की मदद से 30 रनों पर हैं. उनके साथ खालेद अहमद हैं. वहीं बांग्लादेश की कुल बढ़त 81 रनों की है. 

IND vs BAN 2nd Test Day 5 Live Score: बुमराह ने बांग्लादेश को दिया 9वां झटका

130 रनों पर बांग्लादेश ने 9वां विकेट गंवा दिया है. बुमराह ने तैजुल इस्लाम को जीरो पर पवेलियन भेजा. बांग्लादेश की कुल बढ़त अभी सिर्फ 78 रनों की है. मुशफिकुर रहीम एक छोर पर डटे हुए हैं. वह 27 रनों पर हैं.  

IND vs BAN 2nd Test Day 5 Live Score: बांग्लादेश का आठवां विकेट गिरा

जसप्रीत बुमराह ने बांग्लादेश को आठवां झटका दिया. उन्होंने मेहंदी हसन मेराज को विकेट के पीछे कैच आउट कराया. मेहंदी 17 गेंद में 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे. बांग्लादेश का स्कोर 8 विकेट पर 118 रन है, लेकिन उसकी कुल बढ़त सिर्फ 66 रनों की है. 

IND vs BAN 2nd Test Live, Day 5: बांग्लादेश ने गंवाया 7वां विकेट

रवींद्र जडेजा ने बांग्लादेश को 7वां झटका शाकिब अल हसन के रूप में दिया. पारी के 32वें ओवर की दूसरी गेंद पर शाकिब बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. 32 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 94/7 रन हो गया है. अब मेहदी हसन मिराज क्रीज पर आए हैं

IND vs BAN 2nd Test Live, Day 5: बांग्लादेश ने गंवाया छठा विकेट

बांग्लादेश को छठा झटका लिट्टन दास के रूप में लगा. दास को रवींद्र जडेजा ने सिर्फ 01 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. जड्डू ने 30वें ओवर की आखिरी गेंद पर भारत को सफलता दिलाई. अब शाकिब अल हसन बैटिंग के आए हैं

बांग्लादेश का गिरा 5वां विकेट

आकाश दीप ने टीम इंडिया को 29वें ओवर की चौथी गेंद पर 5वीं सफलता दिलाई है. उन्होंने शादमान इस्लाम को 50 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया है. आकाश की गेंद पर स्लिप पर खड़े यशस्वी जायसवाल ने उनका कैच लपका है. वहीं अब लिटन दास मैदान पर बैटिंग के लिए उतरे हैं.

IND vs BAN 2nd Test Live, Day 5: जड्डू ने शांतो को किया बोल्ड

बांग्लादेश को चौथा झटका कप्तान नजमुल हुसैन शांतो के रूप में लगा, जिन्हें भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 28वें ओवर की दूसरी गेंद पर बोल्ड कर दिया. शांतो 2 चौकों की मदद से 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अब मुश्फिकुर रहीम क्रीज पर आए हैं.

IND vs BAN 2nd Test Live, Day 5: तेजी से रन बना रहे हैं बांग्लादेशी बल्लेबाज

जब कानपुर टेस्ट के पांचवें दिन की शुरुआत हुई थी, तब बांग्लादेश का स्कोर 11 ओवर में 26/2 रन था. अब टीम ने 24 ओवर पूरे हो जाने के बाद 79/3 रन बना लिए हैं. बांग्लादेश ने 27 रनों की लीड भी हासिल कर ली है. बांग्लादेश का तेजी से रन बनाना टीम इंडिया के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है.

IND vs BAN 2nd Test Live, Day 5: बांग्लादेश का गिरा तीसरा विकेट

कानपुर टेस्ट के पांचवें दिन भारत को पहली सफलता रविचंद्रन अश्विन ने दिलाई. पारी के 14वें ओवर में अश्विन ने मोमिनुल हक को सिर्फ 02 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. अब कप्तान नजमुल हुसैन शांतो क्रीज पर आए हैं.

IND vs BAN 2nd Test Live, Day 5: पांचवें दिन का खेल शुरू

भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में खेले जा रहे टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन की शुरुआत हो चुकी है. मुकाबले में टीम इंडिया जीत का इरादा लेकर मैदान पर उतरी है. 

बैकग्राउंड

भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया आज (01 अक्टूबर) यानी मुकाबले के पांचवें और आखिरी दिन जीत का इरादा लेकर मैदान पर उतरेगी. चौथे दिन ताबड़तोड़ बैटिंग के साथ भारतीय टीम ने फैंस को मुकाबले में जीत की उम्मीद दिखा दी थी. बिल्कुल बेजान हो चुके मैच में रोहित बिग्रेड की ताबड़तोड़ बैटिंग ने मानिए जान ही फूंक दी. 


27 सितंबर से शुरू हुए मैच में 4 दिन पूरे हो चुके हैं, जिसमें 2 दिन पूरी तरह बारिश की भेंट चढ़ गए. मुकाबले के पहले दिन बारिश के कारण सिर्फ 35 ओवर का ही खेल पूरा हो सका था. फिर दूसरे और तीसरे दिन बारिश के कारण मुकाबले में एक भी गेंद नहीं फिकी. 


इसके बाद चौथे दिन तो कमाल ही हो गया. चौथे दिन टीम इंडिया ने बांग्लादेश को ऑलआउट किया और अपनी पहली पारी में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 34.4 ओवर में 285/9 रन बोर्ड पर लगाए और पारी घोषित कर दी. पारी घोषित करने के बाद बांग्लादेश चौथे ही दिन दूसरी पारी के लिए मैदान पर उतरी. 


चौथे दिन 26 रनों से पीछा रही बांग्लादेश 


चौथे दिन टीम इंडिया ने पारी घोषित करने के बाद श्रीलंका को बैटिंग के लिए आमंत्रण दिया. चौथा दिन खत्म होने तक बांग्लादेश ने 11 ओवर में 2 विकेट पर 26 रन बना लिए हैं. मेहमान बांग्लादेश मुकाबले में अभी 26 रन पीछे है. दिन खत्म होने तक शादमान इस्लाम 40 गेंदों में 7 रन बनाकर और मोमिनुकल हक 2 गेंदें खेलने के बाद बिना खाता खोले नाबाद लौटे.


अब पांचवें दिन देखना दिलचस्प होगा कि बांग्लादेश कब तक खेलती और टीम इंडिया को कितने वक्त में कितना टारगेट देती है. अगर टीम इंडिया ने बांग्लादेश को पांचवें दिन पहले सेशन तक ऑलआउट कर लिया तो मेजबान इंडिया की जीत लगभग पक्की हो जाएगी. देखने वाली बात ये होगी कि टीम इंडिया को जीत के लिए कितना लक्ष्य मिलता और रोहित बिग्रेड उसे कैसे हासिल करती है. 
 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.