IND vs BAN: रविचंद्रन अश्विन के मुरीद हुए दिनेश कार्तिक, बताया अनिल कुंबले से क्या ली है सीख
India vs Bangladesh: दिने कार्तिक ने टीम इंडिया के गेंदबाज आर अश्विन की प्रशंसा की है. उनका कहना है कि उन्होंने अनिल कुंबले से मैच विजेता की कमान संभाली.
Dinesh Karthik On R Ashwin: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की जमकर प्रशंसा की है. उनका कहना है कि अश्विन ने महान अनिल कुंबले से टेस्ट में भारत के मैच विजेता के रूप में कमान संभाली है. अश्विन ने मैच चौथे दिन भारत के लिए 42 रन की अहम पारी खेलते हुए मीरपुर टेस्ट में टीम इंडिया को तीन विकेट से जीत दिलाई. भारतीय टीम ने दो टेस्ट मैच की सीरीज में बांग्लादेश को 2-0 से क्लीन स्वीप किया.
कुंबले से संभाली कमान
क्रिकबज से बात करते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा, अश्विन ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में मैच विजेता के रूप में कदम रखा है. वह भारत के पसंदीदा व्यक्ति हैं. उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में अनिल कुंबले के बिना कई क्रिेकेट सीरीज नहीं हुई. आंकड़े यही कहते हैं और यह बिल्कुल सच है. भारत को उनके बिना घरेलू क्रिकेट सीरीज जीतना काफी मुश्किल लगा. लेकिन यह जिम्मेदारी अश्विन ने संभाली है. कार्तिक ने आगे कहा, भारतीय उपमहाद्वीप में खेली जाने वाली सीरीज में अश्विन का हमेशा बड़ा योगदान होता है.
अश्विन का पड़ा योगदान
दिनेश कार्तिक के मुताबिक, आर अश्विन ने उपमहाद्वीप में खेली जाने वाली अधिकांश सीरीज में बड़ा योगदान दिया है. साथ ही विदेशी धरती पर उनका रिकॉर्ड भी अच्छा है. लेकिन इस समय उपमहाद्वीप के बारे में बात करते हैं क्योंकि भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलना है. ऐसे में वह अहम व्यक्ति होंगे. क्योंकि अश्विन निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया पर मनोवैज्ञानिक बढ़त रखते हैं और ऐसा होना चाहिए. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जबरदस्त सीरीज होनी चाहिए. 37 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, अश्विन टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन हैं वह जानते हैं कि हमें विपक्षी टीम से कैसे निपटना है.
यह भी पढ़ें: