India vs Bangladesh 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला 22 दिसंबर (गुरुवार) से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शेरे-ए-बांग्ला स्टेडियम मीरपुर ढाका में होगा. टीम इंडिया मौजूदा टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है. चटगांव में खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने मेजबानों को 188 रन से करारी शिकस्त दी. वहीं सीरीज में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करने के लिए टीम इंडिया ने जमकर अभ्यास किया है. खिलाड़ियों को खुद हेड कोच राहुल द्रविड़ ने मैदान पर प्रैक्टिस कराई. 


राहुल द्रविड़ ने कराया अभ्यास


बांग्लादेश के खिलाफ भारत के लिए दूसरा टेस्ट अहम है. ऐसे में कोच राहुल द्रविड़ ने मैदान पर खुद खिलाड़ियों को जमकर अभ्यास कराया. चाहे स्लिप में कैच की प्रैक्टिस हो या फील्ड पर. कैच चाहे जितना तेज हो या धीमा लेकिन छूटे नहीं. इसके लिए द्रविड़ ने मैदान पर खिलाड़ियों को मशीन से प्रैक्टिस करवाई. इसके अलावा भारतीय खिलाड़ियों नेट्स में भी जमकर पसीना बहाया. कुल मिलाकर भारत ने बांग्लादेश की हर तरह से नाकाबंदी कर ली है. भारतीय टीम जानती है कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एंट्री की संभावना बरकार रखने के लिए यह मैच कितना अहम है. 



चैंपियनशिप के फाइनल पर नजर


भारतीय क्रिकेट टीम की नजर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर है. इसके लिए टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज करनी होगी. इतना ही नहीं भारत को अगले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में सभी मुकाबले जीतना होगा. अगर टीम इंडिया शेष सभी 5 टेस्ट जीत जाती है तो उसका टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना तय है. भारत मौजूदा समय में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के टेबल प्वाइंट में 55.77 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया के 76.92 अंक हैं और वह पहले स्थान पर है. जबकि साउथ अफ्रीका 54.55 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है. दक्षिण अफ्रीका भारत को कड़ी चुनौती दे रहा है.  


यह भी पढ़ें:


Hardik Pandya: टीम इंडिया के व्हाइट बॉल कैप्टन बन सकते हैं हार्दिक पंड्या, चयन समिति के गठन के बाद होगी चर्चा- रिपोर्ट


IND vs BAN: दूसरे टेस्ट में भारत के लिए मुसीबत बन सकता है यह गेंदबाज, चोट से ठीक होने के बाद करेगा वापसी