India vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले के चौथे दिन सोमवार को जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया को अहम विकेट दिलाया. उन्होंने मुशफिकुर रहीम को आउट कर दिया. बुमराह की यह बॉल इतनी खतरनाक थी कि मुशफिकुर समझ ही नहीं पाए और विकेट गंवा दिए. बुमराह के इस विकेट का वीडियो बीसीसीआई ने एक्स पर भी शेयर किया है.


दरअसल बांग्लादेश की पारी के दौरान भारत की ओर से 41वां ओवर बुमराह लेकर आए. इस दौरान मुशफिकुर क्रीज पर थे. उन्होंने ओवर की पहली ही गेंद पर चौका जड़ दिया. लेकिन इसके बाद अगली ही गेंद पर बोल्ड हो गए. मुशफिकुर 32 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए. बुमराह ने बॉल फेंकी तो उन्होंने उसे छोड़ा. लेकिन यह बड़ी गलती साबित हुई. गेंद सीधा स्टम्प्स में जाकर घुस गई. इस तरह मुशफिकुर आउट हो गए.


बीसीसीआई ने बुमराह के इस विकेट का वीडियो भी शेयर किया है. भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में खेला जा रहा टेस्ट मैच बारिश की वजह से काफी प्रभावित रहा. मैच के दूसरे और तीसरे दिन का खेल रद्द कर दिया गया था. दूसरे दिन बारिश हुई थी. लेकिन तीसरे दिन मैदान गीला था.


बता दें कि बांग्लादेश ने पहली पारी में खबर लिखने तक 6 विकेट के नुकसान के साथ 170 रन बनाए. टीम के लिए जाकिर हसन और शादमान इस्लाम ओपनिंग करने आए. जाकिर खाता तक नहीं खोल पाए. शादमान 24 रन बनाकर आउट हुए. नजमुल हुसैन 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे. मुशफिकुर रहीम 11 रन बनाकर आउट हुए. लिटन दास 13 रन बनाकर आउट हुए.






यह भी पढ़ें : गीले मैदान ने बिगाड़ा कानपुर टेस्ट का खेल, जानें भारत के किस स्टेडियम में बेस्ट ड्रेनेज सिस्टम