India vs Bangladesh, Jaydev Unadkat: भारत और बांग्लादेश (India and Bangladesh) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला शुरू हो चुका है. दोनों टीमों के बीच यह मैच मीरपुर के शेरे ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने सौराष्ट्र के अनुभवी तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को टीम में शामिल किया है. जयदेव 12 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया के लिए टेस्ट में खेलते हुए नजर आएंगे.


जयदेव उनादकट को मिली प्लेइंग इलेवन में जगह
मीरपुर के शेरे-ए-बांग्ला स्टेडियम में हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. वहीं इस मुकाबले में टीम इंडिया ने एक बड़ा बदलाव करते हुए कुलदीप यादव को रेस्ट दिया है. वहीं कुलदीप के जगह इस मुकाबले में जयदेव उनादकट को शामिल किया गया है. जयदेव की टेस्ट टीम में वापसी पूरे 12 साल के लंबे इंतजार के बाद हुई है. अब उनादकट बांग्लादेश के खिलाफ मिले इस मौके को पूरी तरह से भुनाना चाहेंगे और आगामी टेस्ट सीरीज के लिए अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे.  


टीम इंडिया में वापसी को लेकर उनादकट ने कही थी खास बात
टीम इंडिया में 12 साल के लंबे इंतजार के बाद वापसी पर अब जयदेव उनादकट अपना रिएक्शन दिया था. उन्होंने ट्वीट के जरिए खास बात कहते हुए लिखा था कि ‘ओके, यह बिल्कुल सच दिख रहा है. यह उन सभी के लिए जिन्होंने मुझपर भरोसा रखा और मेरा लगातार समर्थन किया. मैं आभारी हूं’. जयदेव उनादकट ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था. उनके इसी प्रदर्शन के दम पर उन्हें टीम में शामिल किया गया है.


दूसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन


भारत - लोकेश राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट.


बांग्लादेश - नजमुल होसैन, ज़ाकिर हसन, मोमिनुल हक, लिटन दास, मुशफ़िकुर रहीम, शाकिब अल हसन, नूरुल हसन, मेहदी हसन, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, ख़ालिद अहमद.


यह भी पढ़ें:


KER vs RAJ: रणजी ट्रॉफी में राजस्थान के खिलाफ संजू सैमसन की शानदार पारी, जानें मैच का हाल