IND vs BAN 2nd Test Kanpur Weather: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 27 अगस्त से कानपुर में खेला जाना है. टीम इंडिया पहले ही दो मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है, लेकिन दूसरे मुकाबले के होने की उम्मीद बहुत कम लग रही है. मैच से एक दिन पहले कानपुर में झमाझम बारिश की तस्वीर सामने आई है. ग्रीन पार्क स्टेडियम को पिच समेत कवर्स से ढका जा चुका है. यदि दूसरा मैच रद्द भी होता है तो भारत 1-0 से सीरीज जीत जाएगा.


कानपुर में दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से खेला जाना है और मौसम बताने वाली कुछ वेबसाइट्स अनुसार शुक्रवार और शनिवार को भी कानपुर में भारी बारिश का अनुमान है. गुरुवार को जैसे ही आसमान में काले बादल छाए, ग्राउंड स्टाफ ने तुरंत पिच समेत पूरे मैदान को कवर्स से ढक दिया था. हालात ऐसे हैं कि स्टेडियम को DDCA (दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन) से ज्यादा कवर्स मांगे गए हैं. टेस्ट मैच के पहले दिन 93 प्रतिशत, वहीं दूसरे दिन 80 प्रतिशत बारिश की संभावना है. अनुमान है कि चौथे और पांचवें दिन आसमान साफ रह सकता है, लेकिन पहले तीनों दिन बारिश के बाद मैदान को सुखा पाना ग्राउंड स्टाफ के लिए मुश्किल भरा काम होगा. 




बिना खेले ही मैच जीतेगा भारत


भारत ने चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच को 280 रन के बड़े अंतर से जीता था. यानी टीम इंडिया 1-0 से आगे चल रही है, इसलिए कानपुर में होने वाला मैच रद्द भी होता है तो भारत 1-0 से सीरीज जीत जाएगा. बताते चलें कि बांग्लादेश आज तक भारत के खिलाफ कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की दृष्टि से बात करें तो विशेष रूप से बांग्लादेश के लिए कानपुर टेस्ट का रद्द होना किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं होगा. भारत फिलहाल पहले और बांग्लादेश फिलहाल छठे स्थान पर है.


यह भी पढ़ें:


Watch: काश ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते... बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले कंगारू कप्तान ने दिया बड़ा बयान