Kuldeep Yadav Out 2nd Test: कुलदीप यादव को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया. टीम इंडिया की इस रणनीति पर कई क्रिकेट दिग्गजों ने सवाल उठाए हैं. चटगांव में खेले गए पहले टेस्ट में कुलदीप को करीब 2 साल बाद मौका मिला था. उस मुकाबले में उन्होंने 8 विकेट लिए थे. कुलदीप अपनी दमदार गेंदबाजी के चलते पहले मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे. दूसरे टेस्ट में उन्हें मौका न दिेए जाने पर पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर और पूर्व तेज गेंदबाज डोडा गणेश ने सवाल उठाए. 


गावस्कर-गणेश ने उठाए सवाल


ढाका टेस्ट में कुलदीप के शामिल न होने पर पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को ताज्जुब हुआ. गावस्कर ने कहा कहा पिछले मुकाबले के प्लेयर ऑफ द मैच रहे कुलदीप को प्लेइंग इलेवन में जगह न मिलना अविश्वसनीय है. पूर्व तेज गेंदबाज डोडा गणेश को भी आश्चर्य हुआ. उन्होंने कहा, कुलदीप के साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है? उनके साथ अक्सर ऐसा क्यों होता है? आप उससे साथ बार बार ऐसा नहीं कर सकते. प्लीज कोई कुलदीप के कंधे पर हाथ रखकर उसे न हारने के लिए कहे. उन्होंने कहा कुलदीप यादव होना कठिन है. उन्हे बख्श दो. डोडा गणेश के मुताबिक, क्या आप चाहते हैं मैच विनर बेंच पर बैठे?


जयदेव उनादकट को मिला मौका


भारतीय टीम मैनेजमेंट ने कुलदीप यादव की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को अंतिम एकादश में जगह दी. टीम प्रबंधन का मानना है कि पहले दो दिन पिच तेज गेंदबाजों के लिए मदद करेगी. उनादकट की 12 साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में में वापसी हुई है. मैच की पहली पारी में उन्होंने कुल मिलाकर अच्छी बॉलिंग की. पहली इनिंग्स में उनादकट 2 विकेट लेने में सफल रहे. वहीं अगर मैच की बात की जाए तो बांग्लादेश अपनी पहली पारी में 227 रन बना पाया. वहीं, पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने पहली पारी में बिना विकेट खोए 19 रन बना लिए थे. 


यह भी पढ़ें:


IPL Auction 2023: आईपीएल में ये रहे अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी, यहां पढ़िए पूरी डिटेल