IND vs BAN Live Streaming: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट आज से, जानें कब और कहां देखें मैच
India vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच आज से मीरपुर के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में टेस्ट मैच खेला जाएगा.
![IND vs BAN Live Streaming: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट आज से, जानें कब और कहां देखें मैच IND vs BAN 2nd Test Live Telecast and Streaming when and where to watch India vs Bangladesh IND vs BAN Live Streaming: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट आज से, जानें कब और कहां देखें मैच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/22/d4a8f185d72d278fea52f2dfe62193fe1671675521010300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश (India and Bangladesh) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज से शुरू हो रहा है. दोनों टीमें मीरपुर के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. टीम इंडिया इस टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है. उसकी कोशिश दूसरा टेस्ट भी जीतकर वनडे सीरीज में मिली हार का बदला लेने पर होगी. इधर, बांग्लादेश की टीम यह टेस्ट जीतकर सीरीज को बराबरी पर रोकने की होगी.
कब और कहां देखें मैच?
यह मुकाबला आज (22 दिसंबर) सुबर 9 बजे शुरू होगा. सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर यह लाइव टेलीकास्ट होगा. SonyLIV एप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी.
पहले टेस्ट में मिली थी 188 रन से जीत
भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 188 रन से जीत दर्ज की थी. टीम इंडिया ने पहली पारी में 404 रन बनाए थे, जवाब में बांग्ला टीम महज 150 रन पर ऑलआउट हो गई थी. पहली पारी के आधार पर मिली 254 रन की विशाल बढ़त के बाद भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी 258/2 पर घोषित कर बांग्लादेश को 513 रन का लक्ष्य दिया, इसके जवाब में पूरी बांग्लादेश की टीम महज 324 रन पर सिमट गई थी.
ऐसी है दोनों टीमों की स्क्वाड:
इंडिया: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यू ईश्वरन, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट.
बांग्लादेश: महमुदुल हसन जॉय, नजमूल होसैन शांतो, मोमिनुल हक, यासिर अली, मुशफिकुर रहमान, शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन दास, नुरुल हसन, महदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, खालिद अहमद, जाकिर हसन, रेज़ोर रहमान राजा.
यह भी पढ़ें...
IPL Mini Auction 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स को एक अच्छे ऑलराउंडर की जरूरत, टारगेट पर होंगे ये खिलाड़ी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)