IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच आज से मीरपुर (Mirpur) के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम (Shere Bangla National Stadium) में टेस्ट मैच शुरू हो रहा है. दो मैचों की टेस्ट सीरीज का यह आखिरी और निर्णायक मुकाबला है. टीम इंडिया इस सीरीज में 1-0 से आगे है. इस टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम का ही पलड़ा भारी नजर आ रहा है.


रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने पिछले टेस्ट में भारतीय टीम की कमान संभाली थी. इस टेस्ट से पहले वह भी चोटिल हो गए हैं. संभवतः वह इस मैच में नहीं खेलेंगे. ऐसे में उनकी जगह अभिमन्यू ईश्वरन को प्लेइंग-11 में मौका मिलने की संभवाना है.






कैसी है शेरे बांग्ला स्टेडियम की पिच?
शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम की पिच स्पिनर्स की मददगार रही है. यहां पहले दिन बल्लेबाजों को मदद मिलेगी. इसके बाद धीरे-धीरे यहां की विकेट स्पिनर्स को ज्यादा मदद देने लगेगी. टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी. यहां चौथी पारी में स्पिनर्स का सामना बेहद मुश्किल होगा. मीरपुर में मौसम अगले 5 दिनों तक साफ रहेगा.


कैसी होगी प्लेइंग-11?


टीम इंडिया: केएल राहुल (कप्तान)/अभिमन्यू ईश्वरन, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.


बांग्लादेश: नजमूल होसैन शांतो, जाकिर हसन, यासिर अली, मुशफिकुर रहमान, शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन दास, नुरुल हसन, महदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, खालिद अहमद.


यह भी पढ़ें...


IPL Mini Auction 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स को एक अच्छे ऑलराउंडर की जरूरत, टारगेट पर होंगे ये खिलाड़ी


Watch: अर्जेंटीना की विक्ट्री परेड में हाईवे, ओवरपास, फ्लायओवर सब जाम, लाखों फैंस देख रोकना पड़ा विजय जुलूस