रोहित शर्मा के इस 'मास्टरप्लान' से कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश हुआ पस्त, अश्विन ने खोला बड़ा राज
India vs Bangladesh: भारत ने दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को बेहद आसानी से और बड़े अंतर से हराया, जिसके बाद भारत यह टेस्ट सीरीज 2-0 से जीतने में सफल रहा है.
IND vs BAN R Ashwin Reveal on Rohit Sharma: भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया. इस सीरीज का दूसरा टेस्ट कानपुर में खेला गया. भारत दूसरे टेस्ट को बड़े अंतर से जीतने में सफल रहा. इस बड़ी जीत के पीछे कप्तान रोहित शर्मा की खास रणनीति का बड़ा रोल रहा, जिसका खुलासा मैच के बाद स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने किया. करीब तीन दिन तक बारिश और मैदान गीला रहने के कारण मैच में कोई खास प्रगति नहीं हुई, जिसके कारण नतीजा निकलना मुश्किल लग रहा था. लेकिन, आखिरी दो दिनों में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को दो बार ऑलआउट किया और बल्लेबाजों ने आक्रामक खेल दिखाते हुए मैच को अपने पक्ष में कर लिया.
रोहित शर्मा ने ड्रेसिंग रूम में दिया था जीत का मंत्र
रविचंद्रन अश्विन ने मैच के बाद कहा कि रोहित शर्मा ने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों को निडर होकर खेलने की हिदायत दी थी. उन्होंने कहा, "रोहित ने हमसे कहा कि हमें बिना किसी दबाव के खेलना है. उन्होंने साफ कहा कि अगर हम 230 रन पर आउट भी हो गए तो हमें बांग्लादेश को 80 ओवर में फिर से आउट करना है. उनका आत्मविश्वास और आक्रामकता पहली पारी में टीम की बल्लेबाजी में भी दिखी. उस दौरान हमने पांच विश्व रिकॉर्ड भी तोड़े."
अश्विन ने की पिच और गेंदबाजी के महत्व पर बात
मैच के दौरान पिच और गेंदबाजी के महत्व के बारे में बात करते हुए अश्विन ने कहा, "नई गेंद ज्यादा काटती है, जिससे बल्लेबाजों के लिए खेलना मुश्किल हो जाता है. इस पिच पर गेंद ज्यादा उछलती नहीं है, इसलिए स्पिनरों को ओवरस्पिन डालने में दिक्कत होती है. लेकिन मैंने अपनी लय बनाए रखी और अपनी गेंद को सही रोटेशन दिया, जिससे हमें अच्छे नतीजे मिले."
डब्ल्यूटीसी 2023-25 की पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव
इस जीत के साथ ही भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है. सात विकेट की इस जीत के साथ ही भारत का पॉइंट प्रतिशत 74.24 हो गया है, जबकि बांग्लादेश 34.38 प्रतिशत के साथ सातवें स्थान पर खिसक गया है. ऑस्ट्रेलिया 62.50 प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर बना हुआ है, जबकि श्रीलंका तीसरे और इंग्लैंड चौथे पोजीशन पर है. दक्षिण अफ्रीका पांचवें और न्यूजीलैंड छठे स्थान पर है.
यह भी पढ़ें:
जो इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया नहीं कर सके वो भारत ने कर दिखाया, 21वीं सदी में ऐसा करने वाला बना पहला देश