IND vs BAN 2nd Test: चोट से जूझ रही टीम इंडिया को जीत दिलाएंगे ये खिलाड़ी! बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने की तारीफ
India vs Bangladesh: भारतीय टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने कुलदीप और अश्विन की बैटिंग के लिए तारीफ की है. उन्होंने कोहली को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है.
![IND vs BAN 2nd Test: चोट से जूझ रही टीम इंडिया को जीत दिलाएंगे ये खिलाड़ी! बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने की तारीफ IND vs BAN 2nd Test Vikram Rathour Says about Kuldeep Yadav Ravichandran ashwin batting virat kohli performance IND vs BAN 2nd Test: चोट से जूझ रही टीम इंडिया को जीत दिलाएंगे ये खिलाड़ी! बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने की तारीफ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/16/61ff7f4e1b910fe0e4e50ee20dea9d4d1671172178566566_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार से ढाका में खेला जाएगा. इससे ठीक पहले बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने टीम इंडिया की स्थिति पर प्रतिक्रिया दी. राठौर ने कहा कि वे इस समय हर किसी से रन बनाने की उम्मीद कर रहे हैं. उन्होंने कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन की तारीफ की है. राठौर ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने पंत और पुजारा को लेकर भी प्रतिक्रिया दी.
राठौर ने कहा, "हम सभी को बल्ले से योगदान देने के लिए देख रहे हैं. अश्विन, कुलदीप, दोनों ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की. यह देखकर अच्छा लगा क्योंकि उन्होंने बहुत मेहनत की है. यदि आप हमारे नेट सत्रों को देखते हैं, तो वे हमेशा इस पर ध्यान देते हैं. वे अपने कौशल पर कड़ी मेहनत करते हैं. इसलिए, यह देखकर अच्छा लगा."
राठौर को उम्मीद है कि करिश्माई बल्लेबाज विराट कोहली भी टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करेंगे क्योंकि चटगांव में वह ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे. "मेरे लिए, वह बिल्कुल वही विराट है. वह वास्तव में कड़ी मेहनत करते हैं और उन्होंने हमेशा अपने क्रिकेट पर कड़ी मेहनत की है."
उन्होंने कहा, "हम यह देखना जारी रख रहे हैं कि वह अभी भी बहुत मेहनत करते हैं, अपने फिटनेस सत्र को वास्तव में गंभीरता से लेते हैं और बहुत प्रयास करते हैं. वहीं गिल और अन्य सभी लोगों की मदद करते हैं, जैसे पुजारा वास्तव में नेट्स में कठिन बल्लेबाजी करते हैं. इसलिए, यह अच्छा है."
चटगांव की पिच में उछाल नहीं थी और यहां तक कि चार दिन में परिणाम आसानी से आ गया था. ढाका की पिच स्पिनरों की ज्यादा सहायता करने से पहले, पहले दिन बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती हैं, जो भारतीय बल्लेबाजों को बेहद चुनौती देगी.
उन्होंने यह भी महसूस किया कि बांग्लादेश में धीमी पिचों पर खेलना भारत के लिए मौजूदा डब्ल्यूटीसी टेबल-टॉपर्स आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की घरेलू श्रृंखला से पहले की अच्छी तैयारी है, जिसे अगले साल फरवरी-मार्च में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए आयोजित किया जाना है. राठौड़ ने ढाका में अच्छा प्रदर्शन करने और 2-0 से सीरीज स्वीप करने के लिए बल्लेबाजी इकाई में विश्वास जताया है.
यह भी पढ़ें : IPL Auction 2023: आरसीबी के स्पिन अटैक में नहीं है दम, फ्रेंचाइजी को रहेगी क्वालिटी स्पिनर की तलाश
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)