IND vs BAN: विराट की बैटिंग से खफा हैं बचपन के कोच राजकुमार शर्मा, बोले- 'कोहली का इस तरह खेलना स्वीकार नहीं'
India vs Bangladesh: विराट के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने उनकी आलोचना की है. उनका कहना है कि कोहली जैसे बल्लेबाज को स्पिनर्स के खिलाफ संघर्ष करते देखना दुर्भाग्यपूर्ण है.
Rajkumar Sharma On Virat Kohli Batting: भारत ने बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से रौंद दिया. दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने मेजबानों को 3 विकेट से मात दी. रविचंद्रन अश्विन ने शीर्ष क्रम के बल्लेबाज की तरह बैटिंग करते हुए भारत को मैच जिताया. वहीं भारतीय टीम के भरोसमंद बल्लेबाज केएल राहुल और विराट कोहली ने पूरी सीरीज में संघर्ष किया. कोहली के बैटिेंग रवैये से उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा काफी खफा हैं. इस दौरान उन्होंने विराट की आलोचना करते हुए कहा कि वह जिस तरह से खेल रहे हैं यह स्वीकार नहीं है.
विराट का आउट होना स्वीकार नहीं
इंडिया न्यूज स्पोर्ट्स से बात करते हुए राजकुमार शर्मा ने कहा, विराट कोहली को बांग्लादेश के स्पिनर्स के खिलाफ संघर्ष करते देखना दुर्भाग्यपूर्ण है. एक बल्लेबाज आउट होने के बाद काफी निराश होता है. विराट कोहली स्वभाव से बहुत आक्रामक हैं. लेकिन जिस तरह से वह आउट हो रहे हैं वह स्वीकार्य नहीं है. बांग्लादेशी स्पिनरों के खिलाफ उनके जैसे बल्लेबाज को संघर्ष करते देखना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्हें और इरादा दिखाना चाहिए था. इस दौरान राजकुमार शर्मा ने विराट को स्वतंत्र मानसिकता के साथ बल्लेबाजी करने का सुझाव दिया.
WTC के फाइनल के दौर में भारत
बांग्लादेश के विरुद्ध टेस्ट सीरीज के दौरान विराट कोहली और केएल राहुल समेत भारत के चार शीर्ष बल्लेबाजों ने स्पिनर्स के खिलाफ संघर्ष किया. टीम इंडिया अभी भी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ में बनी हुई है. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दस्तक देने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करनी होगी. दोनों देशों के बीच अगले साल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी. इस दौरान भारतीय टीम फेवरेट होगी. क्योंकि टीम इंडिया ने बीते एक दशक में अपनी धरती पर सिर्फ दो टेस्ट मैच हारे हैं.
यह भी पढ़ें: