IND vs BAN 2nd Test Weather Forecast Update: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर में आज यानी 27 सितंबर, शुक्रवार से खेला जाना है. मुकाबला सुबह 9:30 बजे शुरू होना था, जबकि टॉस 9:00 बजे होना था, लेकिन गीले मैदान के कारण टॉस में देरी देखने को मिली. गीले आउटफील्ड के चलते टॉस तय वक्त पर नहीं हो सका. अब सवाल उठ रहा है कि कानपुर टेस्ट का पहला बारिश की भेंट चढ़ जाएगा? तो आइए जानते हैं कि टेस्ट के पहले दिन कानपुर में हर घंटे मौसम कैसा रहेगा. 


Accuweather के मुताबिक, कानपुर में शुक्रवार को करीब 96 फीसद तक बारिश आने की उम्मीद है. इस तरह से तो ऐसा ही प्रतीत हो रहा है कि कानपुर टेस्ट का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ सकता है. तो आइए जानते हैं कि हर घंटे कानपुर में मौसम कैसा रहेगा. 


शुक्रवार को कानपुर का हर घंटे का मौसम


सुबह 09:00 - बारिश की 40% संभावना


सुबह 10:00 बजे - बारिश की 58% संभावना


सुबह 11:00 बजे - बारिश की 64% संभावना


दोपहर 12:00 - बारिश की 49% संभावना


दोपहर 1:00 बजे - बारिश की 59% संभावना


दोपहर 2:00 बजे - बारिश की 49% संभावना


दोपहर 3:00 बजे - बारिश की 49% संभावना


शाम 4:00 बजे - बारिश की 74% संभावना.


टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन मौसम को देखते हुए सेट हो सकती है. कानपुर में मुकाबला काली मिट्टी की पिच पर खेला जाना है, जहां स्पिनर्स को खासी मदद मिलती है, जिसे देखते हुए माना जा रहा था कि टीम इंडिया तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकती है. हालांकि, मौसम को देखते हुए यह आंकड़ा बदल सकता है. ओवरकास्ट कंडीशन में टीम इंडिया तीन तेज गेंदबाजों का चुनाव भी कर सकती है.


पहला मुकाबला जीत चुकी है टीम इंडिया


भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था. चेन्नई टेस्ट में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 280 रनों से जीत अपने नाम की थी.


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़कर RCB के लिए खेलेंगे ऋषभ पंत? खुद बल्लेबाज ने तोड़ी चुप्पी