Virat Kohli 44th ODI Century: बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में तीसरे वनडे में विराट कोहली शानदार शतक लगाने में सफल रहे. एकदिवसीय क्रिकेट में उन्होंने यह सेंचुरी करीब 40 महीने बाद लगाई है. वह अपनी इस 113 रन की पारी के दौरान कई कीर्तिमान स्थापित करने में सफल रहे. विराट अब इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली के 44वें वनडे शतक का पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बयान से खास कनेक्शन है. आइए हम आपको उसी के बारे में बताते हैं. 


बयान के 4 घंटे बाद ठोक दिया शतक


पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 10 दिसंबर (शनिवार) को एक चैनल के कार्यक्रम में शामिल हुए. इन दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी. जब उनसे गुजरात में उनकी पार्टी के प्रदर्शन के बारे में पूछा गया. तो उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, हर दिन तो विराट कोहली भी शतक नहीं मारते. हम लगातार मेहनत कर रहे हैं. उनका यह बयान सुर्खियों में रहा. उनको बयान दिए अभी चार घंटे बीते थे. इसके बाद विराट कोहली ने चटगांव वनडे में शतक जड़ दिया. 


विराट ने जड़ा 44वां वनडे शतक


बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली अपने एकदिवसीय करियर का 44वां शतक लगाने में सफल रहे. इस दौरान उन्होंने 91 गेंद पर 113 रन की पारी खेली. किंग कोहली ने अपनी इस पारी में 11 चौके और 2 छक्के लगाए. उन्होंने 1214 दिन बाद वनडे में शतक लगाया. इस पारी के चलते विराट ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटंग के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. पोंटिंग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 71 शतक लगाए थे. वहीं अब विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 72 सेंचुरी जड़कर उन्हें पीछे कर दिया है. इंटरनेशनल क्रिकेट में सिर्फ सचिन तेंदुलकर ने विराट से ज्यादा शतक लगाए हैं. मास्टर ब्लास्टर सचिन ने अपने करियर के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाए थे. 


यह भी पढ़ें:


IND vs BAN 3rd ODI: ईशान के तूफान से चटगांव में आया बवंडर, भारत ने बांग्लादेश को दिया 410 रनों का लक्ष्य