(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
आज हैदराबाद में खेला जाएगा भारत-बांग्लादेश का तीसरा टी20, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
IND vs BAN 3rd T20I: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज यानी 10 अक्टूबर, शनिवार को हैदराबाद में खेला जाएगा.
IND vs BAN 3rd T20I Pitch And Weather Report: भारत और बांग्लादेश की टीमें इन दिनों तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही हैं. सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज यानी 12 अक्टूबर, शनिवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार मुकाबले की शुरुआत शाम सात बजे से होगी. टीम इंडिया सीरीज के पिछले दोनों मैच जीत चुकी है. क्या तीसरे टी20 में बारिश विलेन बनेगी? तो आइए जानते हैं हैदराबाद की पिच से लेकर मौसम तक सबकुछ.
पिच रिपोर्ट
हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए जन्नत कही जाती है. यहां गेंदबाजों की आफत होती है और बल्लेबाज राज करते हैं. आईपीएल 2024 में इस पिच पर कई बड़े स्कोर देखने को मिले थे. हालांकि अगर बारिश के कारण ओवरकास्ट कंडीशन बनती है, तो यहां तेज गेंदबाजों को भी मदद मिल सकती है.
कैसा रहेगा मौसम?
आपको शायद यह जानकर थोड़ी परेशानी हो, लेकिन हैदराबाद में खेले जाने वाले भारत-बांग्लादेश के तीसरे टी20 के दौरान बारिश देखने को मिल सकती है, जिससे मुकाबले का मजा खराब हो सकता है. शनिवार को यानी मैच वाले दिन सुबह हैदराबाद में करीब 40 प्रतिशत बारिश आने के आसार हैं. वहीं शाम यानी मैच के वक्त यह संभावना 34 प्रतिशत में तब्दील हो सकती है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या फैंस को पूरा मुकाबला देखने को मिलता है या फिर बारिश मजा खराब कर देती है.
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव, तिलक वर्मा.
टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश का स्क्वॉड
नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तंज़ीद हसन तमीम, परवेज़ हुसैन इमोन, तौहीद हृदयोय, महमूद उल्लाह, लिट्टन कुमेर दास, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, शक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, रकीबुल हसन.
ये भी पढ़ें...
टी20 वर्ल्ड कप फाइनल की 'फेक इंजरी' पर ऋषभ पंत ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों उठाना पड़ा था ऐसा कदम