बांग्लादेश को भारत के खिलाफ तीसरे टी20 में क्यों मिली करारी हार? कप्तान शांतो ने बता दिया 'कड़वा' सच
Najmul Hossain Shanto: बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने भारत के खिलाफ तीसरे टी20 में बड़ी हार झेलने के बाद बताया क्यों टीम पूरी तरह फ्लॉप रही.
Najmul Hossain Shanto Reaction: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बीते शनिवार (12 अक्टूबर) हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया. मैच में बांग्लादेश को 133 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. टीम की इस बड़ी हार के पीछे यूं तो कई कारण रहे, लेकिन मैच के बाद कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने कड़वा सच बयां ही कर दिया.
तीसरे टी20 में मिली हार के बाद शांतो ने साफ-साफ बताया कि तीनों ही मैचों में चीजें प्लान के मुताबिक नहीं हुईं. उन्होंने कहा तीनों ही मैचों में बैटिंग और बॉलिंग फ्लॉप रही. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमें बहुत सारी चीजों में बदलाव करना होगा.
नजमुल हुसैन शांतो ने मैच के बाद बात करते हुए कहा, "हमने अपना बेस्ट क्रिकेट नहीं खेला. तीनों ही मैचों में बैटिंग ग्रुप के रूप में हम अपने प्लान के मुताबिक नहीं चले. गेंदबाजी के लिहाज से कुछ मैचों में कुछ ओवर अच्छे डाले. आज सभी गेंदबाजों ने खराब गेंदबाजी की."
शांतो ने आगे कहा, "यह बहुत जरूरी है कि हमें खुद पर यकीन हो कि हम किसी भी टीम से मुकाबला कर सकते हैं. हमें बहुत सारी चीजों में बदलाव करने की जरूरत है, खासकर घर के विकेट में. खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेनी होगी. जिस तरह से हृदयोय ने बैटिंग की वह इम्प्रेसिव था. मुझे वाकई में सभी सीमर पसंद हैं, उन्होंने अपने प्लान के मुताबिक काम करने की कोशिश की. टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को काफी सुधार करने की जरूरत है."
ऐसा रहा मैच का हाल
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया और 20 ओवर में 297/6 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए संजू सैमसेन ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 47 गेंदों में 11 चौके और 8 छक्कों की मदद से 111 रन स्कोर किए. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 164/7 रन ही बना सकी.
ये भी पढ़ें...
Emerging Teams Asia Cup 2024: तिलक वर्मा होंगे भारत के कप्तान, इन खिलाड़ियों को टीम में मिली जगह