IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने 227 रनों से बड़ी जीत हासिल की. इस पूरे मैच में सिर्फ ईशान किशन (Ishan Kishan) का नाम चारो तरफ गूंज रहा था. उन्होंने इस मैच में ताबड़तोड़ दोहरा शतक लगाकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. इस मैच में उनके बल्ले से 131 गेंदों में 210 रनों की पारी निकली. उनकी इस पारी में 24 चौके और 10 छक्के शामिल रहे. ईशान इस मैच रोहित शर्मा की जगह ओपनिंग पर आए थे. उन्हें इस शानदार पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' से नवाज़ा गया. मैच के बाद ईशान ने अपने दोहरे शतक पर प्रतिक्रिया दी.
मैच के बाद बात करते ईशान किशन ने कहा, “मुझे लगता है कि यह बल्लेबाज़ी के लिए परफेक्ट विकेट था. मेरी लिए भी परिस्थिति परफेक्ट थी. गेंद को ठीक से देखना और प्रवाह के साथ जा रहा था. मुझे लगता है जब आपके टीम में इतने सारे सीनियर खिलाड़ी हों. हम बातचीत कर रहे हैं. यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जब आपको कुछ मिल जाता तो आप ज़्यादा लाने की कोशिश करते हो.”
उन्होंने आगे कहा, “मुझे स्पोर्ट स्टाफ से बहुत मदद मिली. मैं सिर्फ गेंद और गेंदबाजों को चुन रहा था. चीज़ें मेरे हक में गईं. विकेट को देखने के बाद मुझे पता था कि यह अच्छा खेलने वाला है. कमज़ोर गेंदों को मारने की कोशिश कर रहा था. टीम में फिटनेस को लेकर बहुत बातें चल रही हैं.
सबसे तेज़ बनाया दोहरा शतक
ईशान ने यह शतक 126 गेंदों में जड़ दिया था, जो सबसे तेज़ है. इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज़ के दिग्गज बल्लेबाज़ क्रिसे के नाम पर दर्ज था. उन्होंने 138 गेंदों में दोहरा शतक लगाया था. अब यह रिकॉर्ड ईशान किशन ने अपने नाम कर लिया है.
ये भी पढ़ें...
Ishan Kishan IND vs BAN: होटल के कमरे में भी प्रैक्टिस करते थे ईशान किशन, कोच ने खोले कई दिलचस्प राज