IND vs BAN: जानिए पहले मैच में हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने किसे ठहराया ज़िम्मेदार? बोले- ‘184 काफी नहीं थे’
IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहला वनडे मैच हारने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम की बल्लेबाज़ी से लेकर गेंदबाज़ी तक की बात की. उन्होंने बताया कि कौन इस हार का ज़िम्मेदार था.
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय टीम को 1 विकेट से हार मिली. इस मैच में भारत की बल्लेबाज़ी काफी औसत रही. टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 41.2 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर महज़ 186 रन बोर्ड पर लगाए. बाद में बल्लेबाज़ी करने बांग्लादेश ने इस लक्ष्य का पीछा कर जीत दर्ज कर ली.
हालांकि, बांग्लादेश के लिए रनों का पीछा करना आसान नहीं था. पूरे ही मैच में काफी रोमांच बना रहा. मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि असल में कौन इस हार का ज़िम्मेदार है. उन्होंने टीम की बल्लेबाज़ी से लेकर गेंदबाज़ी तक बात की.
184 रन पर्याप्त नहीं थे
रोहित शर्मा ने मैच के बाद बात करते हुए कहा, “यह काफी क़रीबी मैच था. हमने उस पोज़ीशन में वापस आने के लिए अच्छा किया था. हमने अच्छी बल्लेबाज़ी नहीं की. 186 रन का स्कोर पर्याप्त नहीं था, लेकिन हमने काफी अच्छी गेंदबाजी की और आखिर में उन्होंने नब्ज पकड़ ली थी. अगर आप पीछे मुड़कर देखें कि हमने पहली गेंद से कैसी गेंदबाज़ी की- बेशक हम अंत में बेहतर गेंदबाजी करना पसंद करते- लेकिन हमने 40 ओवर तक काफी अच्छी गेंदबाजी की.”
‘हमें सीखने और समझने की जरूरत है’
उन्होंने आगे कहा, “हमारे पास पर्याप्त रन नहीं थे. 25-30 और रन मदद कर सकते थे. हम 25 ओवर के बाद 240-250 रनों की तरफ देख रहे थे. जब आप लगातार विकेट खोते तो यह मुश्किल होता है. हमें सीखने और समझने की जरूरत है कि इस तरह के विकेटों पर कैसे खेलना है. हमारे लिए कोई बहाना नहीं है क्योंकि हमें इन विकटों की आदत है.”
मेहदी हसन ने मारी बाज़ी
बांग्लादेश के बल्लेबाज़ मेहदी हसन ने इस मैच में बाज़ी मारी. उन्होंने आखिर वक़्त पर टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेली. 9 विकेट गिरने के बाद मेहदी हसन ने 39 गेंदों में 38 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. उन्हें इस पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ भी नवाज़ा गया.
ये भी पढ़ें...