IND vs BAN Toss: भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला, इस युवा खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका
India vs Bangladesh: एशिया कप 2023 के सुपर-4 में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया से तिलक वर्मा को वनडे डेब्यू का मौका मिला है.
![IND vs BAN Toss: भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला, इस युवा खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका IND vs BAN Asia Cup Super 4 Match India Won Toss And Elected Bowl First Against Bangladesh IND vs BAN Toss: भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला, इस युवा खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/15/921751d54b189a24fd8ebfbdcd66eaef1694769649817786_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs Bangladesh, Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में आज सुपर-4 स्टेज का आखिरी मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया की तरफ से इस मैच की प्लेइंग 11 में तिलक वर्मा को डेब्यू करने का मौका मिला है. बता दें कि भारतीय टीम एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह पहले ही पक्की कर चुकी है. वहीं बांग्लादेश की टीम अपने शुरुआती दोनों सुपर-4 मुकाबले हारकर पहले ही फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेने के बाद कहा कि इस टूर्नामेंट में अभी तक हमें बाद में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला तो हम इस मैच में ऐसा करने का फैसला ले रहे. इस विकेट पर सभी के लिए कुछ ना कुछ मौजूद है. हम इस मैच में कुछ खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं जिसको लेकर हमने 5 बदलाव अपनी प्लेइंग 11 में किए हैं. विराट, हार्दिक, बुमराह, सिराज और कुलदीप इस मैच में नहीं खेल रहे हैं.
वहीं बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस के बाद कहा कि मैं पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी लेने के फैसले को लेकर थोड़ा दुविधा में था. इस मैच में हमने उन खिलाड़ियों को मौका दिया है जिनको अभी तक अधिक मौके नहीं मिले हैं.
यहां पर देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा.
बांग्लादेश – लिटन दास (विकेटकीपर), तांजीद हसन तमीम, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (विकेटकीपर), ताउहिद ह्रदय, शामीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, मेहदी हसन, नसुम अहमद, तांजीम हसन शाकिब, मुस्ताफिजुर रहमान.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)