Axar Patel Record: भारत और बांग्लादेश के बीच 22 दिसंबर से शुरू होने वाला दूसरा टेस्ट अक्षर पटेल के लिए काफी अहम होने वाला है. अक्षर को ताजा आईसीसी रैंकिंग में काफी फायदा हुआ है और उन्होंने अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल की है. दूसरे टेस्ट में उनके पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का शानदार मौका होगा. आइए जानते हैं वह कौन सा विश्व रिकॉर्ड है जिसे अक्षर दूसरे टेस्ट के दौरान बना सकते हैं.
अक्षर ने अब तक खेले सात टेस्ट मैचों में 44 विकेट हासिल किए हैं और वह अपने 50 विकेट पूरे करने के बेहद करीब हैं. यदि अक्षर ने अगले मैच में छह विकेट लेकर अपने 50 विकेट पूरे किए तो वह संयुक्त रूप से चौथे सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. अक्षर से पहले फ्रेड स्पोफोर्थ, एल्फ वैलेंटाइन, रोडनी हॉग और टेरी एल्डरमैन ने आठ टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की है. वर्नोन फिलेंडर और टॉम रिचर्डसन ने सात टेस्ट में ही अपने 50 विकेट पूरे किए हैं. चार्ल्स टर्नर ने सबसे तेज छह टेस्ट में अपने 50 विकेट पूरे किए हैं.
अक्षर ने हासिल की टेस्ट में करियर बेस्ट रैंकिंग
अक्षर ने 20 स्थान की बड़ी छलांग लगाई है और अपने टेस्ट करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल की है. यह पहला मौका है जब अक्षर ने टेस्ट रैंकिंग की टॉप-20 में जगह बनाई है. बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले अक्षर के पास 650 प्वाइंट हैं और वह 18वें स्थान पर पहुंचे हैं. 2014 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले अक्षर लंबे समय तक भारतीय टीम से बाहर थे, लेकिन फरवरी 2021 में उन्हें टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला था. इसके बाद से वह लगातार भारतीय टीम में बने हुए हैं और तीनों फॉर्मेट में खेल रहे हैं.
यह भी पढ़ें: