IND vs BAN: लिटन दास ने बांग्लादेश की शानदार जीत का इस खिलाड़ी को दिया क्रेडिट, पढ़ें भारत की हार पर क्या बोले
IND vs BAN 2022: बांग्लादेश ने दूसरे वनडे मैच में भारत को हरा दिया है. वहीं, इस जीत साथ ही मेजबान बांग्लादेश ने सीरीज अपने नाम कर लिया है.

Liton Das On IND vs BAN 2nd ODI: बांग्लादेश ने दूसरे वनडे मैच में भारत को हरा दिया. इस मैच में टीम इंडिया को 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, इस जीत के बाद मेजबान बांग्लादेश ने सीरीज अपने नाम कर लिया है. दरअसल, पहले वनडे मैच में बांग्लादेश ने टीम इंडिया को 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 28 गेंदों पर नाबाद 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद टीम को जीत नहीं दिला सके. बांग्लादेश के लिए तेज गेंदबाज इबादत हौसेन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके.
कप्तान लिटन दास ने क्या कहा?
वहीं, इस जीत के बाद बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने कहा कि वह बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि कप्तान के तौर पर यह मेरी पहली सीरीज जीत है, मुझे काफी अच्छा लग रहा है. लिटन दास ने कहा कि बांग्लादेश की पारी के दौरान मैंने सोचा था कि इस विकेट पर 24-250 रनों का स्कोर शानदार रहेगा. हमारी टीम दबाव में थी, लेकिन मेहंदी हसन मिराज और महमुदल्लाह ने शानदार काम किया. साथ ही बांग्लादेशी कप्तान ने अपने गेंदबाजों की तारीफ की. लिटन दास ने कहा कि अब हमारा फोकस अगले मैच पर है.
रोहित शर्मा की शानदार पारी के बावजूद हारा भारत
भारतीय टीम को जीत के लिए 272 रनों की दरकार थी, लेकिन टीम इंडिया 50 ओवर में 9 विकेट पर 266 रन ही बना सकी. भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 102 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और 3 छक्के जड़े. वहीं, अक्षर पटेल ने 56 गेंदों पर 56 रन बनाए. इस ऑलराउंडर ने 2 चौके और 3 छक्के जड़े. इसके अलावा कप्तान रोहित शानदार ने 28 गेंदों पर 51 रन बना डाले. भारतीय कप्तान ने अपनी ताबड़तोड़ पारी में 3 चौके और 5 छक्के जड़े. बांग्लादेश के लिए शानदार शतकीय पारी खेलने वाले मेहंदी हसन मिराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

