बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सदस्यों ने बेहतर भुगतान के लिये की गयी हड़ताल खत्म करके शुक्रवार से यहां अभ्यास शिविर में भारतीय दौरे के लिये तैयारियां शुरू कर दी.
खिलाड़ियों ने बुधवार को अपनी हड़ताल वापस ले ली थी क्योंकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उनकी अधिकतर मांगे स्वीकार कर ली थी. टेस्ट और टी20 कप्तान शाकिब अल हसन की अगुवाई में खिलाड़ियों की इस हड़ताल से भारतीय दौरे पर संकट के बादल मंडराने लगे थे जहां उनकी टीम को तीन टी20 ओर दो टेस्ट मैच खेलने हैं.
शाकिब ने बीमार होने के कारण पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया लेकिन अन्य खिलाड़ियों ने मुख्य कोच रसेल डोमिंगो की देखरेख में जमकर पसीना बहाया.
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी भी शुक्रवार को स्पिन गेंदबाजी कोच के रूप में बांग्लादेश की टीम से जुड़ गये. वह भारत के सुनील जोशी की जगह लेंगे.
IND vs BAN: हड़ताल खत्म करके भारत दौरे के अभ्यास में जुटी बांग्लादेशी टीम
ABP News Bureau
Updated at:
26 Oct 2019 12:15 PM (IST)
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सदस्यों ने बेहतर भुगतान के लिये की गयी हड़ताल खत्म करके शुक्रवार से यहां अभ्यास शिविर में भारतीय दौरे के लिये तैयारियां शुरू कर दी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -