Watch: अश्विन को स्टंप करने से पहले बांग्लादेशी विकेटकीपर की इस हरकत से फैंस हुए खफा, सुनाई खरी- खोटी
IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ आर अश्विन 58 रन बनाकर स्टंप आउट हुए. हालांकि अश्विन को जिस तरह से स्टंप किया गया उसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.
Fans Blasted on Nurul Hasan: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चटोग्राम में खेला जा रहा. इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने पहली पारी में 404 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. भारत के लिए दूसरे दिन अनुभवी आलराउंडर आर अश्विन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 58 रन बनाए और मेंहदी हसन की गेंद पर विकेटकीपर नुरुल हसन ने उन्हें स्टंप कर दिया. हालांकि सोशल मीडिया पर उनके स्टंपिंग को लेकर काफी चर्चा हो रही है और फैंस अश्विन के स्टंपिंग को लेकर नुरुल हसन पर जमकर भड़के हुए हैं.
बांग्लादेशी विकेटकीपर पर भड़के फैंस
दरअसल, पूरे मामले की शुरूआत मैच के दूसरे दिन के 132वें ओवर में हुई. मेंहदी हसन मिराज के इस ओवर के दूसरी गेंद पर अश्विन बड़ा शॉट खेलने के लिए आगे निकले और बीट हो गए. इस वक्त गेंद बांग्लादेशी विकेटकीपर नुरुल हसन के पास चली गई थी. हालांकि उन्होंने अश्विन को तुरंत स्टंप आउट नहीं किया. उन्होंने थोड़ा समय लिया और बैट्समैन को चिढ़ाते हुए अंतिम समय पर विकेट की गिल्लियां गिराई. अब नुरुल हसन के इस हरकत के बाद ट्विटर पर फैंस भड़क गए हैं. फैंस लगातार हसन को खरी-खोटी सुना रहे हैं. आपको बता दें कि अश्विन ने इस मुकाबले में 58 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. अश्विन ने अपनी पारी में 113 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और 2 छक्के लगाएं.
टीम इंडिया ने बनाए 404 रन
भारतीय टीम ने चटग्राम में हो रहे पहले टेस्ट मैच के पहली पारी में 404 रनों का विशाल स्कोर बनाया है. भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा ने 90, श्रेयस अय्यर ने 86 रन और रविचंद्रन अश्विन ने 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम और मेंहदी हसन मिराज ने शानदार गेंदबाजी की. दोनों की स्पिन गेंदबाजों ने इस मुकाबले में 4-4 विकेट अपने नाम किए.
यह भी पढ़ें: